सन्त महामण्डल के “शपथ ग्रहण” समारोह में श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर,हिमालयन योगी स्वामी वीरेंन्द्रानंद महाराज जी महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा को रहने का अवसर प्राप्त हुआ।
गाजियाबाद। 22 जून 2023 दिल्ली एन •सी •आर •सन्त महामण्डल के “शपथ ग्रहण ” समारोह में रहने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर,हिमालयन योगी स्वामी वीरेंन्द्रानंद महाराज जी महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा महाराज जी ने नई कार्यकारिणी व अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्री महंत, दुधेश्वर पीठाधीश्वर, अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता जूना अखाड़े श्रीयुत नारायण गिरी जी को शॉल ओढ़ाकर व रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया नई जिम्मेदारी के लिए साधुवाद दिया।
इस पावन अवसर पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्रीमान रामलाल जी भाई साहब जी की भी गरिमामय उपस्थिति रही उन्हें स्वामी जी द्वारा नवरत्न माला भेंट देकर आशीर्वाद दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7