“मन की बात” कार्यक्रम के 102वे एपिसोड को गाजियाबाद वार्ड नंबर 65 विवेकानंद नगर के बूथ संख्या 418 पर भी देखा गया।
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 102वे एपिसोड में वार्ड नंबर 65 विवेकानंद नगर के बूथ संख्या 418 पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी देखा।
मन की बात के कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण में छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रबंध कौशल की चर्चा की, आपातकाल, कच्छ में आए बिपरजोय साईकलोन, जापान की तकनीक मियावाकी की भी चर्चा की एवं छह रोग सहित सभी पर चर्चा करते हुए तथा उक्त विषय पर जिन जिन व्यक्तियों ने कार्य किया है, उन सभी का जिक्र किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 65 के पार्षद राजकुमार नागर, बड़े भाई सचिन सोनी , आशीष सक्सेना , रवि दत्त शर्मा, एसपी श्रीवास्तव, अशोक, अवध बिहारी उपाध्याय, राम नारायण यादव, एडवोकेट प्रेमपाल, सूरज एवं बड़े भाई अजय पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7