सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के लिए रवि यादव ने सुहानी गांव में मांगें वोट
गाजियाबाद। नगर निगम क्षेत्र के गांव सुहानी में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के देवर रवि यादव ने अपनी टीम के साथ घर-घर संपर्क किया। दलित समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए पूनम यादव के पक्ष में मतदान का वादा किया। रवि यादव की टीम सुहानी गांव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील वाले स्टीकर भी चिपकाए। रवि यादव ने सभी लोगों का आभार जताते हुए सपा प्रत्याशी पूनम यादव को भारी मतों से जीने की अपील की।
शास्त्रीनगर में मेयर प्रत्याशी पति सिकंदर यादव को मिला भारी समर्थन। नगर निगम के शहरी क्षेत्र की कॉलोनी शास्त्री नगर में सपा मेयर प्रत्याशी पूनम यादव के पति ने जनसंपर्क किया। उन्होंने वहां के नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला। सभी ने प्रत्याशी पति सिकंदर यादव का स्वागत करते हुए पूनम यादव के पक्ष में मतदान का भरोसा दिलाया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7