पति सिकंदर ने गोविंदपुरम व देवर रवि यादव ने डूंडाहेड़ा, बिहारी पूरा में वोट मांगे
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को जहां सभी वर्गों का भारी समर्थन मिल रहा है, वहीं उन्हें मुस्लिम का भी बड़े स्तर पर समर्थन कर रहा है। सपा प्रत्याशी पूनम यादव को मुस्लिमों के समर्थन मिलने से उनकी स्थिति काफी मजबूत हो रही है। बसपा का समर्थक माने जाने वाला मुस्लिम मतदान खुलकर सपा मेरे प्रत्याशी पूनम यादव के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। इससे अन्य दलों में हलचल मची हुई है। विरोधी प्रत्याशियों भी यह मानने लगे हैं कि तसपा प्रत्याशी को जिस तरह से अपार समर्थन मिल रहा है, उससे उनकी जीत सुनिश्चित करें।उधर सपा प्रत्याशी पूनम यादव उनके पति सिकंदर यादव, देवर रवि यादव, सपा नेताओं व चुनाव प्रचार की टीम ने महानगर के अलग-अलग वार्ड व इलाकों में जाकर वोट मांगे। सभी जगह पर सपा मेयर प्रत्याशी को भारी समर्थन मिला। जनता ने पूनम यादव के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।
सपा गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के देवर रवि यादव का गाजियाबाद बिहारीपुरा डूंडाहेड़ा में जनसंपर्क करने के दौरान जनता नेजोरदार स्वागत किया। इन सभी लोगों ने पूनम यादव को वोट देने का वादा किया। उधर गोविंदपुरम में सपा गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव व उनके पति सिकंदर यादव जी का जोरदार स्वागत हुआ। दलित समाज ने उन्हें वोट देने व समर्थन देने का वादा किया। इस अवसर पर सिकंदर यादव ने कहा कि वे एक मिशनरी बहुजन महापुरुषों को मानने वाले और उनके कदमों पर चलने वाले नेता हैं। इतना सुनते ही क्षेत्रवासियों केजय भीम के नारों से सारा गोविंदपुरम गूंज उठा।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7