पंजाब किंग्स को हराकर नंबर 2 पर पंहुची लखनऊ सुपर जायंट्स

आईपीएल 2023 के 38वा मैच लखनऊ और पंजाब के बीच खेला गया। आपको बता दे कि इस मैच मे लखनऊ ने पंजाब को 56 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है।

मैचं मे पहले बल्लेबाजी फिर शानदार गेंदबाजी के दम पर लखनऊ को जीत मिली है। इस जीत के साथ ही लखनऊ 8 मैचों में पांच जीत और शानदार रनरेट के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

मैच का हाल

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका फैसला सही नही साबित हुआ। मैंच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बना डाला , टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए।

केएल राहुल को छोड़कर सभी बल्लेबाजो ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। आयुष बडोनी ने 24 गेदों में 43 रन, मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदो में 72 रन की तूफानी पारी खेली तो निकोलस पूरन ने 19 गेंदो में 45 रन की जोरदार पारी खेलीष, कार्यल मेयर्स नें 24 गेंदो पर 54 रन बनाए

 अगर पंजाब की गेंदबाजी की बात करे तो राहुल चहर को छोड दिया जाये तो सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए मैच में रबाडा को 2 विकेट और अर्शदीप , सैम करन व लियम लिविगस्टोन को 1-1 विकेट मिला।

लखनऊ से मिले विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 19.5 ओवर मे 201 रन पर ही सिमट गई मैच में 56 रनो से हार का सामना करना पड़ा। अगर बात करे तो पंजाब की तऱफ से अथर्व तायडे ही 66 रनों की बडी पारी खेल पाए व और अन्य खिलाड़ी बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने मे असफल रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7