सपा गठबंधन कार्यालय प्रभारी नरेश खरखोडिया और नरेश बत्रा को बनाया गया
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा गठबंधन ने भी गाजियाबाद में कार्यालय प्रभारी नरेश खरखोडिया और नरेश बत्रा को बना दिया हैं। साथ ही जल्द ही सपा गठबंधन का कार्यालय का उद्घाटन भी होगा। सपा गठबंधन पुरे जोश के साथ चुनाव लड़ेगी और विजय बनेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7