गाजियाबाद में बीजेपी महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन
गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित आरडीसी में पार्टी की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह ने फीता काटकर महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज से गाजियाबाद में चुनाव प्रचार का शंख नाथ हो गया हैं। बीजेपी यूपी में सभी 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव लड़ रही हैं। विकास के अजेंडे के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड को जनता तक लेकर जाएंगे। सभी सीटों पर बीजेपी कि ही जीत का दावा किया। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी अपने सभी प्रत्याशियों के साथ हैं। सभी एकजुट होकर चुनाव में अपने प्रत्याशियों कि जीत के लिए पूरी मेहनत करेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि गाजियाबाद कि जनता रिकॉर्ड वोटों के साथ प्रत्याशी को जीतयेगी। सभी बीजेपी कार्यकर्ता सब कुछ भुलाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाए और प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। सभी को साथ मिलकर काम करना हैं। इस अवसर पर विधायक अतुल गर्ग, पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर, पूर्व मेयर आशु वर्मा आदि और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7