डॉ. मैत्रेय ने ‘फ्यूज बल्ब’ को उम्मीद की नई किरण बताया
लेखक के अहम का तुष्टीकरण नहीं है किताब : श सुभाष चंद्र
हापुड़/ गाजियाबाद। वरिष्ठ लेखक इंदु भूषण मित्तल के उपन्यास फ्यूज बल्ब के लोकार्पण के अवसर पर अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉक्टर अशोक मैत्रेय ने कहा कि आज के दौर में विखंडन समाज व परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी बन चुका है। हर रोज हमें विखंडन की नई त्रासदियां देखने को मिलती हैं। लेकिन इंदु भूषण मित्तल ने अपने उपन्यास के जरिए उम्मीद की जो रोशनी जलाई है वह निसंदेह समाज को एक नई राह दिखाएगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति डॉ विजयलक्ष्मी ने संवैधानिक रूप से परिवार व परिवार में बुजुर्गो की स्थिति की विवेचना प्रस्तुत की।
जिमखाना क्लब में श्री मित्तल के 76वें जन्मदिन पर आयोजित लोकार्पण समारोह में उपन्यास की सराहना करते हुए श्री मैत्रेय ने कहा कि यह उपन्यास बुजुर्गो के जीवन की ढलती सांझ का साक्षात बयान है। उन्होंने कहा कि हर सांझ का एक सवेरा होता है, उसी तरह इस उपन्यास ने भी बुजुर्गों की जिंदगी में उजाला भरने का प्रयास किया है। वरिष्ठ व्यंग्यकार व आलोचक सुभाष चंदर ने कहा कि आज के दौर में 90 फ़ीसदी किताबें लेखक के अहम के तुष्टीकरण के लिए लिखी जा रही हैं। कहानी, कविता, उपन्यास, ग़ज़ल व संस्मरण कुछ ऐसे विषय हैं जिनमें थोक के भाव किताबें सामने आ रही हैं। लेकिन इसके बावजूद हिंदी साहित्य से वह समय जा रहा है जब किताबों में कुछ कहने की कोई परंपरा थी। कोई संदेश होता था। जिससे नई पीढ़ी को संस्कार मिलता था। उन्होंने कहा कि श्री मित्तल ने भूल चुके आदर्शों को जीवित करने की कोशिश सराहनीय है।
पत्रकार, लेखक व कवि आलोक यात्री ने कहा कि यह पुस्तक पाठक को नए संस्कार से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब हर व्यक्ति अपनी पीड़ा की गठरी लेकर चल रहा है वहीं इंदु भूषण मित्तल समाज की पीड़ा की गठरी के वाहक बनकर संस्कार की एक नई राह की ओर चल पड़े हैं। उनकी यह राह फ्यूज बल्ब बन चुके बुजुर्गों की जिंदगी में उम्मीद की एक नई रोशनी लेकर आई है। जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। पुस्तक के लेखक ने कहा कि उपन्यास में उन्होंने परिवार परामर्श केंद्र तथा परिवार न्यायालय में आने वाले घरेलू विवादों के अनुभवों का निचोड़ प्रस्तुत किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि इस तरह के उपन्यास का जन्म संवेदना की कोख से ही हो सकता है। प्रकाशक सुबोध भारतीय ने इस उपन्यास को मील का पत्थर बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मनीषा गुप्ता की सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम का संचालन महेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ अजय गोयल, ओमपाल सिंह, आशुतोष, प्रशांत मित्तल, कीर्ति गोयल, गौरव मित्तल, डॉ. योगेश गोयल, उमेश शर्मा, मोहन लाल तेजियान, अनुज मित्तल, भारत मित्तल, कमलेश त्रिवेदी फर्रुखाबादी आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7