भव्यता से हुआ गाजियाबाद फुटबाल लीग का शुभारंभ
गाजियाबाद। जनपद में पहली बार रविवार दोपहर 2 बजे महामाया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबाल लीग का शुभारंभ भव्यता के साथ हो गया।
आज प्रथम जिला गाजियाबाद फुटबॉल लीग का शुभारंभ महामाया स्टेडियम, गाजियाबाद में किया गया। गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और दर्शकों को लीग के बारे में बताया कि 28 मई को समापन होगा। इस एआईएफएफ और यूपी फुटबॉल संघ द्वारा अनुमोदित लीग में कुल 6 क्लब भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर, जीएफए ने रमेश तिवारी सेवानिवृत्त आईएएस, सेवानिवृत्त डीएसपी रमन पाल सिंह, पूनम बिश्नोई जिला खेल अधिकारी, मनु शाह जोनल प्रमुख आईसीआईसीआई बैंक, पवन त्यागी पीईएफआई के प्रतिनिधित्व, भूपेंद्र अधिकारी दिल्ली फुटबॉल संघ और आईसीसीपीएल अधिकारी नीरज गुप्ता आदि अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर, फुटबॉल से प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान की गई, जिसमें आयुष अधिकारी, आईएसएल में केरला ब्लास्टर्स एफसी के लिए खेलने वाले पेशेवर फुटबॉलर, प्रह्लाद रावत पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय, प्रियंका कुमारी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे। इस मौके पर गाजियाबाद फुटबॉल संघ के सचिव हेमंत पंवार ने बताया कि यह पहला और आगे चलकर वार्षिक आयोजन होने जा रहा है। गाजियाबाद फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष योगेश कौशिक, कुबेर बिष्ट और संयुक्त सचिव डॉ. कोषाध्यक्ष अमित रावत के साथ दीपिका गर्ग ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। गाजियाबाद फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आईसीआईसीआई बैंक, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन सर्वोदय अस्पताल, पीएचआईओ और मैच स्टायड जैसे प्रायोजकों और समर्थकों सहित सभी को धन्यवाद दिया। आज से शुरू हुई लीग का समापन 28 मई को होगा। इसमें जनपद की छह टीम शामिल होंगी। एक टीम में 25 खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से मैच आयोजित किए जाएंगे।
इन क्लब के बीच हुए मुकाबले
पहला मैच यूनाइटेड प्लेयर फुटबॉल क्लब बनाम ओएफए के बीच हुआ। एफसी स्कोर 1-0 रहा। दूसरा मैच गोल्डन बूट एफसी बनाम विलेज स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बीच रहा। जिसका स्कोर -1-1 होकर मैच ड्रॉ रहा। तीसरा मैच गाजियाबाद सिटी एफसी बनाम विसुहद्दानंद के बीच हुआ। एफसी स्कोर -1-0 रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24x7mahamaya stadium