आइए जानते है, दिल की बिमारी के लक्षण

इंडिया में दिल की बिमारी एक बहुत हीं महत्वपूर्ण स्वास्थ चिंता है. और इसके एक बड़े बोझ के लिए जिम्मेदार भी. विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, दिल की बिमारी से भारत में सभी मौतों के एक चौथाई से अधिक के लिए जिम्मेदार है, जो इसे देश में चौथाई से अधिक के लिए जिम्मेदार है, जो इस देश में मृत्यु दर के प्रमुख कारण बनता है. ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज के अनुसार स्टडी 2019 के अनुसार, 2019 में इंडिया में होने वाली सभी मौते में दिल की बिमारी का 28 प्रतिशत हिस्सा था. उस वर्ष इंडिया में दिल की बिमारी के लक्षण 2.8 मिलियन  से ज्यादा मौतें हुई थी.

आपको बता दे कि अध्यन में भी यह पाया गया है. कि इस्केमिक हार्ट डिजीज इंडिया में दिल की बीमारी के कारण मृत्यु का प्रमुख कारण था, इसके बाद स्ट्रोक और हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त दिल की बिमारी थी. जनसंख्या वृद्रि  शहरीकरण ,आहार, और शारीरिक गतिविधि में कमी के कारण आने वाले वर्षो में दिल की बीमारी का बोझ भी बढने की उम्मीद है.

पैरों में मिलते हैं दिल की बीमारी के लक्षण

दिल की बिमारी के लक्षण व्यकित के परिवर्तन तथा विशेष प्रकार के दिल की बिमारी पर निर्भर कर सकते है, लेकिन कुछ सामान्य लक्षण अनेक हो सकते है.

दर्द या असहजता

दिल की बिमारी के लक्षणो में से एक है पैर का दर्द या असहजता. यह एक तेज र्दद हो सकता है या एक दबाब के रुप में महसूस हो सकता है.

पैरों में ठंडक

दिल की बिमारी के लक्षणो में से एक ठंडक का अनुभव हो  सकता है. पैरो में ठंडक का अनुभव हो सकता है. पैरों में ठंडक का अनुभव होना इस बात को निश्चित सदेह दिलाता है कि शरीर में उचित रुप से तरल पानी का बहाव नहीं हो रहा है.

पैर में सूजन

यह एक साधारण लक्षण हो सकता है जब दिल ठीक से काम नही करता है और शरीर में तरल पानी का भंडार हो जाता है.

अक्सर गाठ जैसी सूजन

दिल की बिमारी वाले लोगों में पैरो मे अक्सर गांठ जैसी सूजन हो सकती है. इससे पैरों में दर्द असहजता या तनाव महूसस हो सकता है.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7