कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है.कोविड-19 के नए केस आज भी 5 हजार से अधिक दर्ज किए गए. देश में एक्टिव मामलो की सख्या 35 हजार पार कर चुकी है.

कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से बढोतरी देखनो को मिल रही है. कोरोना वायरस के एक दिन में 5 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए है. पिछले 24 घंटे में 5,880 नए कोविड केस सामने आए है. इन केस को मिलाकर देश में कुल कोरोना केस की संख्या 35,199 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोराना वायरस की वजह से 12 लोगो की मौत हो गई है. सबसे अधिक मौत दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में हुई है. हिमाचल और दिल्ली में 4-4 मौते और राजस्थान , गुजरात, जम्मू कश्मीर महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई है.

7 प्रतिशत के पास पहुंची संक्रमण दर

आपको बता दे कि कोराना वायरस का डेली पाजिटिविटी रेंट 6.91 फीसदी तक जा चुका है. वहीं, वीकली पाजटिविटी रेंट 3.67 प्रतिशत है. पिछले 24 घ़ंटे में 85,076 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें 5880 लोग संक्रमित पाए गए है. इंडिया में 92.28 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है.

कितने लोग हुए रिकवर

कोरोना वायरस के के एक्टिव केस कुल मामलों के 0.08 फीसदी है. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.73 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 3,481 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए है. देश में कोरोना से ठीक हुए लोगो की  संख्या 4,41,96,318 पहुंच गई है.

अस्पतालो में मॉक ड्रिल

कोरोना के बढते केस को देखते हुए अस्पताल की तैयारिया का जायजा लेने के लिए देशव्यापी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इससे प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के स्वास्थ केंद्र भाग ले सकते है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरक्षण करने आज झज्जर के एम्स जा सकते है. मांडविया ने बीते 7 अप्रैल को समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ मंत्रियों से मॉक ड्रिल करने की अपील की थी.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7