श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर माहेश्वरी समाज की पुरुष एवं महिला कार्यकारिणी द्वारा सुंदरकांड आयोजन।
गाजियाबाद | श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर माहेश्वरी समाज की जेंट्स एवं महिला कार्यकारिणी द्वारा समाज की ओर से शिव मंदिर आर्य नगर गाजियाबाद में शाम 7:00 से 09:30 बजे तक सुंदरकांड हनुमान चालीसा एवं आरती का आयोजन किया गया। समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुशील महेश्वरी, समाज के संरक्षक श्री गोपाल महेश्वरी राजेंद्र लखोटिया, विनय गुप्ता, मुकेश महेश्वरी, ओमकाबरा, प्रदीप राठी, अजय दमानी, गोविंद महेश्वरी, द्वारका लखोटिया, श्रीमती बीना चौधरी, कुसुम करवा, उमा लखोटिया, मीनाक्षी जाजू ,मेघा चांडक, ममता महेश्वरी, रेनू, शारदा आदि लोग उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष सुशील महेश्वरी ने बताया की वर्तमान में दोनों कार्यकारिणी काफी कर्मठ है। इस तरह का आयोजन माहेश्वरी समाज द्वारा पहली बार किया गया है| मैं इन सभी लोगों को खासकर श्री ओम काबरा निकुंज राठी और गोविंद महेश्वरी को ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं जिनकी लगन और मेहनत से यह कार्यक्रम अति सफल रहा |
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7