संकटमोचन हनुमान जी की गलती से भी न रखे ऐसी तस्वीर!

हिंदू रिती-रिवाज मे सभी देवी- देवताओ के पूजा करने अलग- अलग नियम और फायदे हैं वास्तुशास्त्र मे भगवान की पूजा और उनके रख- रखाव को लेकर नियम भी बताएं गए है. अगर आप घर मे हनुमान जी की तस्वीर रखना चाहते है. तो आपको इन बातों का ध्यान और सावधानियां रखने की जरुरत है. आइए जानते हैं यें नियम कौन से हैं

हनुमान जी की न लगांए ऐसी प्रतिमा

. हिंदू धार्मिक शास्त्रो के अनुसार अपने घर हनुमान जी की उड़ती हुए तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. उनकी हमेशा स्थिर प्रतिमा लगानी चाहिए.

. शास्त्रो में बताया गया है कि हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें या मूर्ति घर में नही ऱखनी चाहिए. जिसमे उन्होने श्रीराम और लक्ष्मण को कंधो पर उठा रखा हों या फिर उन्होने अपनी छाती को चीर ऱखा हो.

. हनुमान जी की तस्वीर दक्षिण दिशा में लगनी चाहिए. लेकिन इस दिशा या प्रतिमा जो फोटो लगाए. उसमे हनुमान जी बैठी हुई मुद्रा में होने चाहिए. इस दिशा में हनुमान जी का प्रभाव अधिक होना चाहिए. क्यो कि सीता माता की खोज दक्षिण दिशा से हुई थी.  राम –रावण का युद्र भी दक्षिण दिशा में हुआ था.

.हनुमान जी की लंका दहन की जाने वाली तस्वीरे भी घरो में नही लगाना चाहिए. ऐसी तस्वीर लगाने से जीवन मे समृद्रि और सुख की कमी रहती हैं हनुमान जी की कृपा नहीं मिल पाती.

घर में लगाए ऐसी प्रतिमा

.संकटमोचन हनुमान जी को पीले वस्त्र पहने हुए प्रतिमा या मूर्ति रखनी चाहिए. इससे घर में समद्रि और सुख आती है. और संकट मोचन आप के सभी दुखो का निवारण कर देते है.

.बच्चो के कमरें में हनुमान जी की बालाव्यस्था की तस्वीर ऱखनी चाहिए. ऐसा करने से उनके मन पढाई में लगा रहता है. और उनमें किसी तरह का भय नही होता है.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7