एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में वार्षिक उत्सव एचएलएम फिएस्टा- 2023 की  सुरक्षा व्यवस्थता बेहाल

मेरठ रोड स्थित एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस में वार्षित उत्सव एचएलएम फिएस्टा- 2023 का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि 22 मार्च को एचएलएम कॉलेज ने प्रेंस कॉन्फेस की थी जिसमे कॉलेज वालो ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि जो फिएस्टा 2023 होने वाला है। यह ऐसा होगा कि पूरे गाजियाबाद में ऐसा प्रोग्राम नही हुआ होगा और आपको कुछ अलग देखनो को मिलेगा. लेकिन जब 24 मार्च को जब फिएस्टा-2023 का प्रोग्राम शुरु हुआ. तो वहा नंजारा बिलकुल अलग देखनो को मिला. कॉलेज की तरफ से सुरक्षा व्यवस्थता बिलकुल भी नही थी और न ही किसी तरह के कोई भी इंतजाम नही किए गए थे  कॉलेज की तरफ से बड़े- बडे वादे किए गए थे. वो  किसी एक वादे पर भी खरे नही उतरे. अगर बात करे तो महिलाओ के लिए भी कोई इंतजाम नही किए गए थे उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी इंतजाम नही किया गय़ा था. जब समय भारत की टीम कॉलेज के अंदर पहुची तो कॉलेज की हालत इतनी खराब थी की कोई भी कुछ बताने को तैयार नही था. अगर किसी से कुछ पूछो तो कोई कुछ भी बताने को तैयार नही था. जहां तक जब कॉलेज के टीचर से भी बात की वो भी कुछ बोलने को  तैयार नही थे न ही कुछ बताने को बस ये बोल रहे थे कि आप लोगो को उधर जाना जब उधर जाओ तब बोलते की आप गलत साइड आ गए हो  ऐसा  नजारा देखनो को मिला कॉलेज एचएलएम का आपको बता दे कि जब सिगर किग का प्रोग्राम चल रहा था. तब सिक्योरिटी गार्ड भी अपने काम को नही कर रहे थे उनके सामने वहा लोग इवेंट के अंदर प्रवेश कर  रहे थे  और वो कुछ भी नही कर पा रहे थे और वहां पर उस दौरान महिलाओ के लिए वहा पर कोई भी सुरक्षा व्यवस्थता नही की गई  थी. और बड़ा सवाल ये है कि कॉलेज वालो को जब सुरक्षा व्यवस्थता करने की क्षमता नही थी. वो इस तरह के प्रोगाम न करे क्यो की इसमे सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओ का होता ऐसी जगह महिलाओ के साथ किसी भी तरीके कोई भी ऐसी अनहोनी हो सकती है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा कॉलेज या जिसने इस प्रोग्राम को कराने की अनुमति दी उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के  राज में अगर ऐसा प्रोग्राम होगे तो कैसे काम चलेगा इस पर जल्द से जल्द एक्शन होना चाहिए.  

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7