आइए जानते है कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त !

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस दौरान नवरात्रि में 9 दिनो मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा की जाती है. अष्टमी तिथि के दिन महाअष्टमी मनाई जाती है. मां दुर्गा कि विशेष पूजा की जाती है. वही आखरी दिन राम नवमी मनाई जाती है. मां दुर्गा की विशेष पूजा- अर्जना की जाती है. क्यो कि चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था. इस साल 9 नवरात्रि पूरे 9 की है. यानी कि तिथियों में किसी तरह की घट- बढी नही है. इन 9 दिनों में अंबे की आराधना करना बहुत लाभ देता है. क्यो कि नवरात्रि के 9 दिनों को बेहद शुभ और पवित्र माना गया है.

महाअष्टमी 2023

हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी 29 मार्च , बुधवार को रहेंगी,चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 29 मार्च की रात 9 बजे से7 मिनट तक रहेंगी. इस दिन मां दुर्गा के आठवे अवतार में महागौरी की पूजा की जाती है. कुछ लोग इसी दिन हवन-पूजन और कन्या पूजन करते है. आपको बता दे कि इस बार दुर्गा अष्टमी के दिन रवि योग और शोभन योग बनने से इस समय में किए गए पूजा- उपाय खूब लाभ देंगे.

कब है राम नवमी 2023

इस साल राम नवमी 30 मार्च को मनाई जाएगी। 30 मार्च की रात 11 बजकर 30 मिनट तक चैत्र शुक्ल नवमी तिथि रहेंगी. भगवान राम का जन्मोत्सव पूरे देश में धूम- धाम से बनाया जाता है. इस बार महानवमी के दिन 4 शुभ योग- सेर्वार्थ सिद्रि योग, रवि योग,गुरु पुष्य योग बन रहे है. इन  शुभ योगो को ज्योतिष में बहुत महात्वपूर्ण माना गया है. इनमें किए गए पूजा पाठ या काम बेहद शुभ फल देते है.साथ ही इस दिन हवन और कन्या पूजन करना भी शुभ रहेंगा.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7