आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी टीम को लगा बड़ा झटका ?
आईपीएल 2023 में kkR टीम की मुश्किले लगातार बढती जा रही है. आईपीएल सीजन शुरु होने से पहले ही खिलाड़ी चोटिल होकर टीम से बाहर होते जा रहे है. टीम के कप्तान श्रेय्यस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कि वो पीठ की चोट की वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए है.ऐसे में अब एक और खिलाड़ी ने टीम के टेशन दो गुनी कर दी है. लेकिन खुशी की बात यह है कि यह खिलाड़ी शुरुआती मैचो से बाहर रहेंगा और उसके बाद टीम मे वापसी करेंगा.
गेंदबाज हुआ चोटिल
KkR के तेज गेंदबाज लाकी फग्युर्सन हैमस्ट्रिंग में खिचाव की वजह से शुरुआत के मैचो में टीम का हिस्सा नही रहेगें. आपको बता दे कि तेज गेदबाज को 26 मार्च को कोलकाता पहुंचना था। लेकिन अब उन्हे आने मे देर होगी. आपको बता दे कि इससे पहले लिटन दास और शाकिब अल हसन उनके क्रिकेट बोर्ड से एनओसी न मिलने के कारण टीम से नही जुड़ पाएगे.
2 अप्रैल को पहला मैच
2023 मे KKR अपना पहला मैच 2 अप्रैल को खेलेगी. यह पंजाब किग्स के खिलाफ होगा. टीम के लिए सबसे बडी मुसीबत यह है कि अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी किसे सौपी जाए. आपको बता दे कि इसके साथ ही टीम के कई बड़े खिलाडी चोट अन्य कारणो से टीम से बाहर होते जा रहे है।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7