मेवाड़ में अभिव्यक्ति-2023 को रंगारंग समापन

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में ‘मेवाड़ अभिव्यक्ति-2023’ वार्षिकोत्सव को समारोहपूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह में एकल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिता और फैशन शो में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे। समारोह में मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।


कल नृत्य प्रतियोगिता में तृप्ति प्रथम, खुशी द्वितीय व हंसिका तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि आरती को चेयरमैन अवार्ड मिला। समूह नृत्य प्रतियोगिता में पृथ्वी एंड ग्रुप पहले, कल्पना एंड ग्रुप दूसरे और शीतू पांडेय एंड ग्रुप तीसरे स्थान पर रहे। तैयब एंड ग्रुप और खुशी एंड ग्रुप को चेयरमैन अवार्ड के लिए चुना गया। फैशन शो स्पर्धा में अरुण कुमार एंड ग्रुप को पहला, ममता एंड ग्रुप को दूसरा और रचित एंड ग्रुप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पूर्ति एंड ग्रुप और बीकॉम विभाग की टीम को चेयरमैन अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि सभी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बच्चों में गजब की प्रतिभा होती है। बस उनको एक प्लेटफार्म देने की कोशिश होनी चाहिए। मेवाड़ हमेशा प्रतिभाओं को समुचित प्लेटफार्म प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का सतत प्रयास करता है। समारोह में देशभक्ति, अध्यात्म और कश्मीर पर आधारित कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति हुई। घंटों विद्यार्थी कार्यक्रम स्थल पर थिरकते रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7