बड़े से बड़ा कष्ट होगा दूर,जानें सही विधि

जो भी भक्त मां ललिता देवी की पूजा पूरी भक्ति- भाव से करता है. उन्हे देवी मां की कृपा जरुर प्राप्त होती है. ऐसे भक्तो कों अपने जीवन में हमेशा खूब शांति , सुख मिलती है. बता दे कि जीवन में भौतिक सुख और धन-दौलत भी जरुरी हैं और यह सब पाने के लिए मां ललिता की कृपा प्राप्त करना जरुरी हैं.

ललिता सहस्रनाम स्त्रोत पाठ

नवरात्रि में रोजाना ललिता सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना. ललिता सहस्रनाम में मां ललिता देवी के एक हजार नाम का उल्लेख है. इसमें श्लोको का क्रम कुछ ऐसा है. कि मां के मस्तक से लेकर सुंदर चरणों तक की अद्रुत सुंदरता का वर्णन बड़ी खूबसूरती से किया गया है. पाठ करने में मुश्किल से 30 मिनट का समय लगता है. 22 मार्च से शुरु हो रही चैत्र नवरात्रि के दौरान ललिता सहस्रनाम का पाठ करना बहुत लाभ देगा। पाठ करने से कभी  भी धन दौलत की कमी नही होगीं. बता दे कि चैत्र नवरात्रि 30 मार्च तक चलेंगी. यह पाठ लगातार 40 दिन तक करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है.

पाठ करने का सही तरीका

सुबह या शाम के समय स्नान करके कपडे पहनें और पूर्व दिशा की और मुंह करके  आसन पर बैठ जाए. दीपक जलाए और मा ललिता देवी से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करें.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7