‘बीजेपी वो वॉशिंग मशीन है..’, लालू यादव की बेटी रोहिणी का हमला

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य नौकरी के बदले जमीन मामले में चल रही सीबीआई और ईडी की जांच से बेहद खफा हैं. सोमवार को उन्होंने बीजेपी पर तीखा तंज कसा.         

कहा कि बीजेपी वह वॉशिंग मशीन है, जिसमें शामिल होने के बाद भ्रष्टाचार के सभी आरोप साफ हो जाते हैं.

रोहिणी ने सोशल मीडिया पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा (जल घोटाला), मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (व्यापमं घोटाला), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (खनन घोटाला), बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी (शारदा घोटाला) और मुकुल रॉय (नारद घोटाला) का जिक्र किया, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं.

भ्रष्टाचार के सारे दाग रातों-रात ईमानदारी में बदल जाते हैं

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी वो वॉशिंग मशीन है, जिसको ज्वाइन करते ही भ्रष्टाचार के सारे दाग रातों-रात ईमानदारी में बदल जाते हैं. इसके कई जीवंत उदाहरण हैं. व्यापम घोटाले के आरोपी शिवराज सिंह चौहान, स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते पकड़े गए शुभेंदु अधिकारी, हेमंत बिस्वा सरमा जैसे लोग मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं‘.

जांच एजेंसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि…

उन्होंने आगे कहा कि जांच एजेंसी में उन नेताओं के खिलाफ छापे मारने और तलाशी लेने का साहस नहीं है, जो कथित रूप से भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के साथ हैं. जांच एजेंसी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि भ्रष्ट नेता बीजेपी में शामिल हों या जेल भेजा जाए”

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7