निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अंतिम मौका
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए अगर आपका नाम अभी वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है तो आपके पास नाम जुड़वाने का एकमौका बचा है. 17 मार्च तक आप जुड़वा सकते हैं.राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसे लोगों को नाम जुड़वाने का अंतिम मौका दिया है. जनवरी 2023 में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा और मतदाता सूची में किसी कारण से नाम नहीं दर्ज करा पाए लोग राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इसके लिए आवेदकों को आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद अपने जिले, नगर निकाय, वार्ड और बूथ का ब्यौरा दर्ज करना होगा. उस वार्ड के निवासी होने प्रमाण के तौर पर पहचान पत्र, आधार कार्ड या अन्य प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे.
इस प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद आवेदक का नाम वेबसाइट पर पंजीकृत हो जाएगा. उनका नाम अंतिम प्रकाशन से पहले मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा. गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 17 मार्च तक आवेदन के बाद 18 से 22 मार्च तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कराया जाएगा. इसके बाद 23 से 31 मार्च तक पूरक सूची तैयार कर नए नामों को उनमें शामिल कर लिया जाएगा. एक अप्रैल 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर लिया जाएगा. इस वजह से जिन लोगों ने अभी तक अपना नाम न जुड़वाया हो तो समय रहते जुड़वा कर निकायचुनाव में मत का अधिकार प्रयोग कर सकेंगे.
गाजियाबाद में निकाय का नाम और मतदाताओं की संख्या
नगर निगम 1505502
मोदीनगर नगर पालिका 176711
मुरादनगर नगर पालिका 98461
लोनी नगर पालिका 5127776
खोड़ा नगर पालिका 169829
निवाड़ी नगर पंचायत 8780
पतला नगर पंचायत 8255
फरीदनगर नगर पंचायत 11923
डासना नगर पंचायत 34564
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7