गाजियाबाद वार्ड नंबर 12 की जनता बेहाल हो चुकी हैं- जन्म सिंह

गाजियाबाद वार्ड नंबर 12 के पार्षद भावी उम्मीदवार चौधरी जन्म सिंह के अनुसार  वार्ड 12 का अब होगा विकास आम आदमी पार्टी का होगा बोलबाला, गाजियाबाद नामा संवाददाता मानसी झा के साथ खास बातचीत

जन्म सिंह सबसे पहले आप अपने बारे में बताइए कि आपने राजनीति की शुरुआत कब से की

जन्म सिंह का कहना था कि मैंने राजनीति की शुरुआत लगभग 20 से 25 साल पहले की थी मैं पहले कांग्रेस की राजनीति करता था कांग्रेस की राजनीति करते करते मैं आम आदमी पार्टी में आया मैंने इसकी अच्छे काम को सराहा अच्छे काम को देखा मैंने सोचा कि आम आदमी पार्टी में ही रह करके मैं लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाऊंगा इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी को ही चुना।

कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की वजह क्या थी

कांग्रेस राजनीतिक छोड़ने की सबसे बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस में जो हमारे लीडर थे पहले श्रीमती इंदिरा गांधी जीत और काफी नेता थे वह सब चले गए और आज के जो राजनीतिक राहुल गांधी करते हैं वह राजनीतिक जानते ही नहीं है कि राजनीतिक कैसे की जाती है और जो आदमी मरने से डरता है उसको राजनीतिक करने का कोई अधिकार नहीं है

आम आदमी पार्टी के ऐसे कौन से काम ठीक लगे जो आपने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया।

आम आदमी पार्टी के कार्य दिल्ली में सभी लोग देख रहे हैं सबको पता है कि आम आदमी पार्टी कैसे काम करती है आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले शिक्षा को महत्व दिया चिकित्सा को महत्व दिया और जो भी हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हैं उन्होंने महिलाओं के लिए बस में किराया माफ कर दिया है लोगों को बिजली पानी मोरिया कराया 300 यूनिट बिजली अफरीदी हमारी अरविंद केजरीवाल जी अपने लिए हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज नहीं खरीदते हैं वह महिलाओं को उनकी तरफ से बसों में फ्री यात्रा करवाते हैं

अरविंद केजरीवाल जी महिलाओं के लिए फ्री यात्रा करवाते बच्चों के लिए विद्यालय की व्यवस्था करवाते काफी तरीके की सुविधाएं देती है इन सब चीजों को देख कर के अपने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है

हां मुझे इनके सारे काम अच्छे लगे तभी मैंने इनकी पार्टी को ज्वाइन किया मैं इसलिए आम आदमी पार्टी में उतरा हूं क्योंकि अगर भविष्य में यदि जनता मुझे मौका देती है जो काम दिल्ली पंजाब में हो रही है उत्तर प्रदेश में भी जल्दी होगा और हमारे आम आदमी पार्टी जो हमारे मंत्री है उन सभी को जेल में डाल दिया जा रहा है हमारी पार्टी एक आंधी है और इस आंधी को यह डरा धमका के नहीं रख सकते हैं और मेरा विश्वास है आज जनता जान चुकी है कि इस आम आदमी पार्टी आंधी को एक बवंडर का रूप देगी उत्तर प्रदेश में

आप जो पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं तो चुनाव लड़ने का आपका मेन मोटिव क्या है

मेरा वार्ड नंबर 12 में चुनाव लड़ने का मेन मोटिव यह है कि जो मौजूदा निगम पार्षद है सत्य प्रकाश उन्होंने 5 सालों में किसी भी तरीके का विकास नहीं करवाया है सड़के पूरी तरीके से टूटी है नाली भरे हुए हैं ना ही तो लोग अपने घरों से निकल पाते हैं जब बारिश का मौसम होता है तो पूरे घर में सड़कों पर पानी भर जाता है और पार्षद आते नहीं है तो काफी ज्यादा समस्या है वार्ड नंबर 12 के अंदर तो इन्हीं सब चीजों को देख कर के मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया और लोगों का विकास करने के बारे में सोचा हूं

अब पहली बार वार्ड नंबर 12 में चुनाव लड़ रहे हैं पार्षद के लिए तो आप जनता को कैसे समझाएंगे कि मैं आपकी समस्याओं का हल करूंगा

जैसे कि मैं आम आदमी पार्टी से लड़ रहा हूं तो जनता समझ ही सकती है कि आम आदमी पार्टी काफी तरीके का विकास कर रही है जैसे दिल्ली में काफी कुछ किया है महिलाओं के लिए बस फ्री है साफ सफाई के लिए काम किया है तो जनता को मुझे समझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी जनता खुद ही समझ सके ही कि जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का कल्याण किया है तो उत्तर प्रदेश का विवाह कल्याण कर सकती है उत्तर प्रदेश का विकास कर सकती है जो भी समस्या होगी चाहे वह नाली की समस्या हो या फिर सीवर की समस्या हो सके कि हो मैं उन सारी समस्याओं का समाधान कर दूंगा

अगर आप जीते हैं पार्षद में तो आप जनता की कौन-कौन से समस्या का समाधान करेंगे

अगर मैं वार्ड नंबर 12 में पार्षद बनता हूं जनता की जो भी मुख्य समस्या होती है पानी सीवर सड़क नाली आदि इन सारी समस्याओं का समाधान करूंगा जो एक काम होता है पार्षद का उन सारे कामों को मैं पूरा करूंगा चाहे जनता मेरे सामने उन समस्याओं को किसी भी समय लेकर की आएंगी तो मैं उन समस्याओं का समाधान करूंगा जितनी जल्दी हो सकेगी इतनी जल्दी समस्या का समाधान करूंगा

अच्छा जनम सिंह यह बताइए जनता का कहना होता है कि जो भी उम्मीदवार होते हैं वह शुरुआत में वोट मांगने के लिए वादे तो बड़े से बड़े करते हैं लेकिन जीतने के बाद बातों को भूल जाते हैं

यह बात आप ठीक कह रही है कि बहुत से पार्षद होते हैं जो अपने वादों को भूल जाते हैं चुनाव जीतने के बाद लेकिन जैसे मैंने पहले भी बताया आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जो कि केवल विकास ही करती है जिसने दिल्ली का कितना विकास किया है तो बस जनता समझ सकती है कि जिस तरीके से दिल्ली का विकास हुआ है उसी तरीके से यहां का भी विकास होगा हम जितने भी वादे करेंगे उन सारी बातों को पूरे करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7