इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में होगे बड़े बदलाव?
सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. बता दे की सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया बार्डर गावस्कर टॉफी पर एक फिर से कब्जा कर लेगी। मैच से पहले पहले टीम इंडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमे साफ हो गया है। कि ये खिलाड़ी शुरुआती दो मैचो मे फ्लाप रहने के बाद भी तीसरे टेस्ट मैच मे खेलते नजर आने वाले है.
केएस भारत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर केएस भरत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिन्होने अभी तक सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नही किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केएस भरत को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन उनको टीम की प्रेस कॉन्फेंस के लिए भेजा गया। आमतौर पर यह देखा जाता है कि जो भी खिलाड़ी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है वो टीम का हिस्सा भी रहता है.
इंडिया की पिचो पर ही ये बड़ी बात
केएस भरत ने कहा कि सीरीज में अब तक विकेटों पर खेलना अंसभव नही था। लेकिन बल्लेबाजो को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा. पिछले 12 महीने से टेस्ट टीम में शामिल भरत को मौजूदा सीरीज में डेब्यू का मौका मिलेगा. पंत की दुर्घटना में लगी चोट से उबर रहे हैं, जिसके चलते केएस भरत टीम इंडिया की पहली पंसद बने हुए है. आपको पहले दो टेस्ट विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित किया और कंगारु के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच मे 115 रन का टारगेट का पीछा करते हुए मनोबल बढाने वाली पारी खेली। कम लक्ष्य का पीछा करते हुए जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए भरत ने 22 गेंदो में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन की आक्रामक पारी खेली.
भरत ने दिया बड़ा बयान
भरत न कहा, मैने दिल्ली में जो भी किया उसका लुत्फ उठाया. आपको अपन डिफेंस पर भरोसा करना होगा. इस विकेट पर खेलना अंसभव नही है. आप अपने शॉट खेलो. अपने डिफेंस पर भरोसा करों तो आप रन बना सकते है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मै दिल्ली में दूसरी पारी में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करुंगा. ऑस्ट्रेलिया के आउट होते ही मै बल्लेबाजी करने और योगदान देने के लिए तैयार था.अगर इन पिचो पर आप ने शॉट सही चुने है तो आप रन कर सकते है.
इंडिया की पिचो पर विकेटकीपिंग करना कठिन है
रविचंद्रन और जडेजा की स्पिन जोडी की मौजदगी में विकेट के पीछे केएस भरत का काम आसान नही है. वे शीर्ष स्तरीय स्पिनर है. विकेटकीपिंग करना आसान नही है. पंत के चोटिल होने के बाद भरत को टीम में मौका मिला. उन्होने ने कहा कि वह हमेशा अगल कदम उठाने के लिए तैयार थे. भरत ने कहा कि एक खिलाड़ी के रुप में आप हमेशा उम्मीद करते है कि आपको मौका मिलेगा. मै हमेशा स्वय को किसी भी मौके के लिए तैयार रखता हूं.
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7