ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने टी20 विश्व कप-2023 ट्रॉफी जीती
केपटाउन मे फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया नें दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान मैग लैंनिग ने टॉस जीता और पहले बैटिग करने का फैसला किया। बता दे कि बेथ मूनी ने तूफानी पारी खेली. औऱ 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 157 रन का टारगेट मिला। लेकिन टीम 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। बेन मूनी मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिन्होने नें 74 रन की नाबाद पारी खेली।
एशले और मूनी ने 46 रनों की साझेदारी की
एशले और गाडर्नर और बेथ मूनी ने दूसरे विकेट के लिए 46 रनो की साझेदारी की. गाडर्नर पारी के 12 ओवर की 5 वीं गेंद पर आउट हुई. उन्होने ने 21 गेंदो पर 2 चौके 2 छक्के लगाते हुए 29 रन बनाए। और तीसरा विकेट ग्रेस हैरिस रुप में टीम के103 रन के स्कोर पर गिरा.
मूनी ने किया धमाल
मूनी ने कमाल की बैटिग की और 74 रन बनाकर नाबाद लौटीं. उनकी तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन बनाए. अफ्रीका को जीत के लिए 157 रन का टारगेट मिला। मूनी नें 53 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में एक छक्का और 9 चौके जड़े।
दक्षिण अफ्रीका ने 54 रन गंवाए 3 विकेट
आपको बता दे कि टारगेट का पीछा करते हुए 3 विकेट पर 54 रन गंवा दिए. ओपनर ताजमिन ब्रिट्स10, मारिजाने कैप 11 और कप्तान सुन लुस 2 रन बनाकर पवैलियन लौट गई.
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7