आज से शुरु हो रहा है बुक फेयर, जानें टिकट, वेन्यू समेत पूरी जानकारी

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज (25 फरवरी) से बुक फेयर शुरू हो रहा है. इस साल बुक फेयर की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है. इस बार का बुक फेयर बेहद खास होने वाला है अगर आप बुक फेयर में हिस्सा लेना चाहते हैं तो नीचे पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स.

दिल्ली में आज से किताबों के मेले की शुरुआत होने जा रही है. अगर आप भी पढ़ने-लिखने और किताबों के शौकीन हैं तो ये जगह आपके लिए बेहतरीन होगी. कोरोना काल के बाद से लबें इंतजार के बाद बुक फेयर एक बार फिर प्रगति मैदान मे लग रहा है. इस बुक फेयर की खासियत यह भी है कि इसमे G20 देशों के स्टॉल भी आपको नजर आंएगे आयोजकों का कहना है कि इस बार 2000 से भी ज्यादा प्रकाशक इसमें भाग लेने जा रहे हैं.

इस साल के महोत्सव का उद्घाटन 25 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन और एनबीटी के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा द्वार किया जाएगा. बता दें कि, जनवरी 2022 मे बुक फेयर प्रगति मैदान मे हुआ था. इसके बाद कोविड आ जाने से ये ऑनलाइन मोड में हो रहा था. अब तीन साल बाद एक बार फिर प्रगति मैदान में बुक फेयर का आयोजन किया जा रहा है.

थीम –  आजादी का अमृत महोत्सव

स्थान – प्रगति मैदान

समय – सुबह 11 से रात 8 बजे तक

किराया – बच्चों के लिए 10 रुपये, बड़ों के लिए 20 रुपये

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7