MMH डिग्री कॉलेज में परीक्षा से पहले धरने पर स्टाफ, CCSU के आश्वासन पर खत्म, परीक्षा घंटेभर देर
एमएमएच डिग्री कॉलेज में शुक्रवार सुबह परीक्षा से पहले जमकर हंगामा हुआ। कॉलेज का सभी नॉन टीचिंग स्टाफ धरने पर बैठ गया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सीसीएसयू की ओर से बीते कई सालों से परीक्षा ड्यूटी का कोई भुगतान नहीं किया गया है।
ऐसे में अपना हक पाने के लिए स्टाफ ने प्रदर्शन का सहारा लिया। नाराज कर्मचारियों ने परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया था। ऐसे में सुबह की पाली में होने वाला पेपर लगभग स्थगित होने की ओर था। इस बीच कर्मचारी कॉलेज गेट को बंद कर धरने पर बैठ गए थे और परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दे रहे थे।
हालांकि कॉलेज में परीक्षा से पहले शुरू हुए धरने को लेकर कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को जानकारी दी। इस पर संज्ञान लेते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने स्टाफ से दो दिन का समय मांगा है।
विश्वविद्यालय के आश्वासन के बाद कर्मचारी मान गए और अपना धरना समाप्त कर दिया। आश्वासन को लेकर कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि दो दिन में मांगे नहीं मानी तो फिर करेंगे धरना प्रदर्शन।
धरना खत्म करने के बाद अब परीक्षार्थियों को भी कैंपस में प्रवेश दे दिया गया है और समेस्टर का पेपर एक घंटे देरी से शुरू हुआ है।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7