भारतीय महिला टीम को विश्व कप के सेमीफाइनल मिली हार

भारतीय महिला टीम को सेमीफाइनल मे हार का सामना करना पड़ा आँस्ट्रेलिया टीम ने रोमाचक मुकाबले में 5 रनो से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. केपटाउन के न्यूलैंडस में खेले गए इस मैच मे कंगारु टीम ने पहले बैटिग करते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी.

हरमनप्रीत कौर ने लगाया अर्धशतक

हरमनप्रीत कौर ने शानदार बैटिग करने के बाद भी टीम को जीत न दिला सकी .हरमनप्रीत कौर ने  34 गेंदो में 6 चौके और एक छक्का लगाते हुए 52 रन की तूफानी पारी खेली. लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद टीम कंगारु टीम ने जैसे की जीत की तरफ कदम मजबूती से बढा दिए जेमिमा रोडिग्ज ने 43 रन बनाए और दिप्ती शर्मा 20 रन बनाकर  नाबाद लौटी

हार की बताई वजह

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल मे 5 रनो की बड़ी हार की वजह अपने रन आउट होने को दुर्भाग्यपूण करार दिया. सेमीफाइनल मैच मे हार मिलने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने आंसुओ को रोकना काफी मुश्किल था। मैच से पहले उन्हे तेज फीवर था लेकिन उसके बाद भी उन्होने खेलने का फैंसला किया. उनका मैच में रन आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निग पाइंट साबित हुआ. कप्तान नें मैच के बाद कहा कि इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण महसूस नही कर सकती है जेमिमा के साथ हुई साझेदारी से हम लय में आ गए थें

 पूरी उम्मीद थी जीत की

कप्तान हरमनप्रीत ने आगे कहा कि जब जेमिमा के साथ साझेदारी हो रही थी तो जीतने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन जिस तरीके से मै मैच मे रन आउट हुई इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण नही हो सकता है. इस तरह प्रयास करना और मैच को आखरी ओवर तक ले जाने से हम काफी खुश है हमारी फिल्डिंग भी खराब रही है. हम आखरी गेंद तक विरोधी टीम को चुनौती देना चाहते थे. अब अगली बार लौटेगे तो सुधार के साथ

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7