क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

टीम इंडिया इस समय इस समय कंगारु टीम के खिलाफ 4 मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है. बता दे कि इसी बीच टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शां के खिलाफ एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ने आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है. इस सोश मीडिया इन्फ्लूएंसर ने टीम इंडिया के खिलाफ के ऊपर गंभीर आरोप लगाएं है बता दे कि इस खिलाड़ी के खिलाफ 11 धाराओ मे केस दर्ज कराया गया है.

पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इन्फलुएंशर सपना गिल के बीच चल विवाद अभी तरह से खत्म नहीं हुआ है. मुंबई की एक अदालत ने पृथ्वी शॉ के साथ कथित तौर पर सही तरीके से व्यवहार करने और उनकी कार पर बेसबाल बैट से हमला करने के मामले में सपना गिल और तीन आरोपियों को सोमवार को जमानत दे दी थी. सपना गिल और अन्य आरोपियों को 10,000 रुपय के निजी मुचलके पर कोर्ट से जमानत मिली जमानत के बाहर आने के बाद सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ दर्ज केस दर्ज करवाया है.

पृथ्वी शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप

सपना गिल ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इसके आलावा सुरेंद्र यादव, बृजेश यादव, आशीष और अन्य लोगो पर  केस दर्ज कराया है. वकील  अली काशिफ देशमुख के मुताबित, सपना गिल ने आईपीसी की धारा 34,120B,144,146,148,149,323,324,351,354,509, के तहत केस दर्ज करवाया है.

होटल के बाहर हुआ था विवाद

14फरवरी को मुंबई सांताक्रूज इलाके में एक होटल के बाहर पृथ्वी शॉ के साथ कथिर तौर पर बदसूलकी की गई और उनकी कार पर बेस बॉल से हमला किया गया था. सपना गिल और उसके दोस्त शोभित ठाकुर के साथ बल्लेबाज ने इन्फ्लुएंसर के साथ सेल्फी लेने से इनका कर दिया था. सपना गिल और उसके दोस्तो ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. लेकिन उन्होने ने इसके लिए मना कर दिया. जिसके बाद विवाद बढ़ा और उनके बीच हाथापाई भी हुई.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7