भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंची

भारतीय महिला टीम  साउथ अफ्रिका में चल रहे विश्व कप 2023 को  खेल रही है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने विश्व कप के ग्रुप दो के अपने आखरी लीग मुकाबले मैच मे आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिग करने का फैसला किया। आयरलैंड के खिलाफ पहले बैटिग करते हुए भारतीय टीम ने 155 रन का स्कोर खड़ा किया.

डकवर्त लुईस से आया मैच का परिणाम

आयरलैंड की टीम को मैच जीतने के लिए 156 रनों का टारगेट मिला था लेकिन आयरलैंड की पारी 8.5 औवर ही बल्लेबाजी कर पायी उसके बाद बारिश होने लगी और फिर उसके बाद मैच नही खेला जा सका. आयरलैड टीम को डकवर्त लुईस के नियम क तहत 5 रनो से पीछे थी . और  इसलिए उसे हार मिली

स्मृति मंधाना ने खेली आंतशीपारी

स्म़ृति मंधाना ने 87 रनो की तूफानी पारी खेली। उन्होने ने 56 गेंदो की पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को शानदार आगाज किया और पहले विकेट के लिए 62 रनो की साझेदारी की मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ ही हरमनप्रीत कौर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. इन दोनो ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन बनाए.

सेमीफाइनल मे जगह हुई पक्की

टीम इंडिया ने अपने दो  शुरुआती मुकाबले  जीतकर विश्व कप 2023 का आगाज किया था। लेकिन तीसरे मैच मे टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच मे करो या मरो वाली स्थित थी. भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7