कंगारु खेमे में मची खलबली

कंगारु टीम के कप्तान इंडिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में मिली हार के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए है। बताया जा रहा है कि वह परिवार में चली रही कुछ घरेलू और निजी स्वास्थ की वजह से स्वदेश लौटे हैं और तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनके भारतीय उपमहाद्रीप में लौटने की संभावना है।

आपको बता दे कि इंडिया और आँस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच 1 से 5 मार्च के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वही इंडिया लौटने से पहले आँस्ट्रेलिया टीम के कप्तान सिडनी मे कुछ समय रुक सकते हैं।

कंगारु टीम का प्रदर्शन रहा औसत

चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में कंगारु टीम कुछ खास कमाल नही कर सकी है. तो वही अगर बात करे तो कंगारु टीम के कप्तान पैट कमिंस भी विकेट लेने कामयाब नही रहे संर्घष करते हुए दिखे।

टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के बारे में आपको बतांए तो नागपुर टेस्ट की टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से तो दिल्ली को 6 विकेट से अपने नाम किया था। वही अगर बात करे तो पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले अगर टीम से नही जुड़ पाते है तो उपकप्तान स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

तीसरे मैच में कगारु दे सकते है कड़ी टक्कर

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इंडिया और आँस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कंगारु टीम हिट मैन रोहित एंड कंपनी को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ सकती है। गौरतलब है कि इस टेस्ट के लिए कगारु खेमे मे लेग स्पिनर माइकल स्वेपसन , तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की भी वापसी हो सकती है। बता दे कि स्टार्क और हेजलवुड पूरी तरह फिट ना होने के कारण सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, तो स्वेपसन पारिवारिक कारणों की वजह से टीम मे समय से नही जुड़ पाए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7