कैसा होगा “20 फरवरी 2023 से 26 फरवरी 2023” तक आपका साप्ताहिक “राशिफल”

जाने क्या कहते हैं आपके “सितारे” 

मेष राशि :-

मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ था तो वह मित्र या सत्ता-शासन के सहयोग से पूरा होगा। आप सप्ताह की शुरुआत से ही अपने कार्यों में अनुकूलता महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप अपनी वाणी से अपने विरोधियों को भी अपना मित्र बना लेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा पैसा अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा। यदि कोई व्यक्ति आपका उधार नहीं चुका रहा है, तो इस सप्ताह कोशिश करने पर फंसा धन निकल सकता है। सप्ताह के मध्य में मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। वहीं सप्ताह के उत्तरार्ध में रोजी-रोजगार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। इस सप्ताह अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है तो वहीं सिंगल लोगों के जीवन में किसी की इंट्री हो सकती है।

 वृषभ राशि :-

कारोबार के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है। यदि आप इस दिशा में पूरे मनोयोग से प्रयास और परिश्रम करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको सफलता प्राप्त होगी। लेकिन ऐसा करते समय आपको अपनी सेहत को नजरंदाज नहीं करना है, अन्यथा आपको बेवजह शारीरिक एवं मानसिक कष्ट उठाना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपको मौसमी बीमारी से खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। सप्ताह के मध्य में सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों में धन खर्च हो सकता है। इस दौरान कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कामकाज में भी जरा कम ही मन लगेगा।

 मिथुन राशि :-

सप्ताह की शुरुआत से आप पर कामकाज का बोझ बना रहेगा। हालांकि इस दौरान आपको करियर और व्यवसाय में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों के लिए यह समय उत्तम कहा जाएगा। व्यवसाय में उन्हें मनचाहा लाभ होगा। वहीं नौकरीपेशा वालों के लिए समय थोड़ा मध्यम बना हुआ है। ऐसे में उन्हें अपने सीनियर और जूनियर दोनों से बना कर चलना चाहिए। भूमि-विवाद से जुड़े किसी मामले को बजाय कोर्ट-कचहरी ले जाने के उसे बातचीत के माध्यम से हल करने का प्रयास करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में पढ़ने-लिखने वाले छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। हालांकि उन्हें कठिन परिश्रम से ही मनचाही सफलता संभव हो पाएगी। यदि आप किसी के सामने अपने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात बन सकती है।

 कर्क राशि :-

सप्ताह की शुरुआत में आपका अधिकांश समय बेवजह के कामों में बीतेगा। व्यर्थ की भागदौड़ करने पर मन थोड़ा निराश रहेगा। इस सप्ताह किसी से कोई ऐसा वादा न करें, जिसे निभाने में आपको मुश्किलों का सामना करना पड़े। सप्ताह के मध्य में आपको करिअर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। व्यवसाय से जुड़े जिन लोगों का धन बाजार में फंसा हुआ है, उन्हें इस दौरान प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है। हालांकि किसी नई योजना या कारोबार में धन निवेश करने से पहले शुभचिंतकों की राय जरूर लें। इस सप्ताह पारिवारिक सुख में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। घर-परिवार से जुड़े किसी भी मसले को सुलझाते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें।

 सिंह राशि :-

सप्ताह की शुरुआत से ही आपके सोचे हुए काम समय पर बनते नजर आएंगे। इस दौरान आपके जीवन में सकरात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इष्टमित्रों की मदद से आपके कार्यक्षेत्र या फिर निजी जीवन से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान निकल आएगा। सप्ताह के प्रांरभ में ही लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का योग बनेगा। हालांकि यात्रा के दौरान अपने खान-पान और सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत बनी रहेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से यात्रा लाभप्रद रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में धन लाभ के विशेष योग बनेंगे। नौकरीपेशा वालों को मनचाहा प्रमोशन या ट्रांस्फर मिल सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से भी यह समय अच्छा कहा जाएगा।

कन्या राशि :-

इस सप्ताह आपको मनचाही सफलता को पाने के लिए अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। नौकरीपेशा वालों के लिए यह सपताह मध्यम फलकारी रहेगा। उन्हें कार्यक्षेत्र में उन लोगों से बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है, जो अक्सर आपका काम बिगाड़ने में लगे रहते हैं। व्यवसाय से जुड़े लोगों को धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत बनी रहेगी। पार्टनरशिप में व्यवसाय चला रहे लोगों को इस सप्ताह कुछेक मुकिश्लें आ सकती हैं। कुल मिलाकर आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए मिले-जुले फल देने वाला रहेगा।

 तुला राशि :-

इस सप्ताह आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे और आपके द्वारा किए गए प्रयास का पूरा परिणाम प्राप्त होगा। जो लोग लंबे समय से अपने ट्रांस्फर या अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव की सोच रहे थे, उनकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। नौकरपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। यह सप्ताह राजनीति से जुड़े लोगों के विशेष रूप से लाभप्रद साबित होगा। इस सप्ताह उनकी झोली में कोई बड़ा पद गिर सकता है। जिससे उनके मान-सम्मान और प्रभाव में बढ़ोत्तरी होगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा शुभ एवं लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान इष्ट-मित्रों अथवा घर-परिवार के सदस्यों के साथ अचानक से किसी धर्म स्थान या फिर पिकनिक पर घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है।

 वृश्चिक राशि :-

सप्ताह की शुरुआत में ही कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिससे आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। यह सप्ताह आपके लिए गुडलक लिए हुए है। बीते समय में आपने जिन कार्यों के लिए प्रयास किए थे, उससे संबंधित मनचाही सफलता प्राप्त होगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की कामना पूरी हो सकती है। खास बात कि इसमें आपको बड़ा लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। इस दौरान भाग्य का अनुकूल सहयोग मिलने से आपको कार्यक्षेत्र में मनचाह प्रमोश मिल सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा।

 धनु राशि :-

सप्ताह की शुरुआत में ही आपको करियर-कारोबार से जुड़ा कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को मनचाहा अवसर प्राप्त होगा। किसी भी कार्य में आपको न सिर्फ घर में बल्कि बाहर भी खूब सहयोग और समर्थन हासिल होगा। पारिवारिक सुख के दृष्टिकोण से यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ है। घर में किसी प्रिय व्यक्ति की बड़ी उपलब्धि से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिजनों से उत्तम सहयोग मिलेगा। पढ़ने-लिखने वाले छात्रों को मनचाही सफलता मिलेगी। यदि आप लंबे समय से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है।

 मकर राशि :-

सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कोई बड़ी परेशानी या खर्च आ सकता है, जिसका आपको जरा भी अंदाजा नहीं होगा। हालांकि आप अपने बुद्धि, विवेक और मित्रों की मदद से इस संकट से उबरने में कामयाब हो जाएंगे। इस दौरान कोई भी निर्णय असंमजस की स्थिति में लेने से बचें, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता है। सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान आप अपने परिश्रम और प्रयास की बदौलत कार्यों में मनचाही सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। लेकिन सफलता के जोश में आकर होश खोने से बचें और कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा किसी भी योजना सोच-समझकर ही धन निवेश करें।

 कुम्भ राशि :-

यह हफ्ते आपके लिए मिलाजुला साबित होगा.आपको संघर्षपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको अपनी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति या भूमि-भवन से जुड़े विवाद का हल निकालने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों पर कामकाज का तनाव बना रहेगा और विरोधी सक्रिय रहेंगे. हालांकि इन सभी कठिन परिस्थितियों के बीच इष्ट-मित्रों एवं स्वजनों से मिलने वाला सहयोग आपको संबल और सुकून प्रदान करेगा. इस दौरान व्यापार-नौकरी आदि में आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होता नजर आएगा. नौकरीपेशा लोगों को आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे तो वहीं व्यवसाय में थोड़ी ही सही लेकिन लाभ की प्राप्ति होगी|

 मीन राशि :-

यदि आप अपने काम में मनचाही सफलता पाना चाहते हैं तो सपने देखने की बजाय जमीन पर उतरकर परिश्रम करें. ध्यान रखें कि करियर में आपकी कोई भी लापरवाही बने बनाए काम को बिगाड़ सकती है. कार्यक्षेत्र अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए सभी को मिलाकर चलें और अपने छोटो से भी मदद मांगने में संकोच न करें. हफ्ते के बीच में आपकी सोची हुई योजनाओं में कुछ प्रगति तो होगी लेकिन अचानक से आई कोई अड़चन आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन जाएगी. जिसे दूर करने के लिए आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. एग्जाम्स की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स मनचाही सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. औरतों का मन धर्म-कर्म से जुड़े कार्यों में खूब लगेगा|

ज्योतिष वैदिका
व्हाट्सएप नंबर

9935761374

infoteller2022@gmail.com