खादी प्रोत्साहन के लिए मेले में आठ राज्यों के 91 दुकानदारों ने लगाए अपने स्टॉल

गाजियाबाद। देश की पहचान खादी फिर से लोगों की पसंद बनती जा रही है। मगंलवार को कविनगर रामलीला मैदान में शुरु हुआ खादी उत्सव-2023 में खादी से बने देसी परिधानों और स्टॉल लगाए। मेले में पहुंचे लोगों यहां खरीदारी की।

मंगलवार को स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने फीता काटकर खादी उत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के ग्रामोद्दोग संकल्प को पूरा करने और भारतीय परिधानों में खादी के महत्व को बढ़ाने के लिए खादी वस्त्रों की प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए गए। इसके माध्यम से खादी और हस्तकला से जुड़े लोगों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने और व्यापार बढ़ाने का अवसर मिला है। अब खादी बड़े-बड़े ब्रांड के वस्त्रों के कारोबार को बाजार में चुनौती दे रही है। खादी उत्सव 2023 मेले का आयोजन का शुभारंभ राज्यमंत्री जनरल (डॉ) विजय  कुमार के द्वारा किया गया । इस दौरान डीएम राकेश कुमार सिंह मलिक, डीआरडीए के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7