सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रन मशीन विराट कोहली को  लेकर ऐसा बयान दिया है कि जिसको सुनकर हर भारतीय क्रिकेट फैन हो जाएगा हैरान. आपको बता दे कि विराट कोहली का वनडे और टी-20 क्रिकेट में जमकर बल्ला आग उगल रहा है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अब भी फैंन्स को विराट के शतक का इंतजार है. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में फैन्स को उम्मीद थी कि विराट कोहली साल 2019 के बाद से  टेस्ट में अपने शतक के सूखे को खत्म करेंगे, लेकिन ऐसा देखनो को नही मिला . नागपुर मे खेले गए पहले टेस्ट मैच में 26 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके.

विराट को लेकर गावस्कर ने दिया बयान

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली का बचाव करते हुए उनके शतक की भविष्यवाणी कर दी है. गावस्कर ने विराट कोहली को एक शानदार खिलाड़ी बताया है .और आगे कहा कि विराट आगे सीरीज मे शानदार शतक लगाने वाले है.

हैरान रह जाएगा हर एक  भारतीय फैन

गावस्कर ने कहा कि दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच मे शतक जड़ने वाले गावस्कर ने आगे कहा कि अब तक कोहली ने एक सिर्फ एक ही पारी खेली.और तीन टेस्ट मैच खेले जाने है. विराट जिस स्तर के खिलाड़ी उन से हर मैच मे शतक की उम्मीद की जाती है,और अभी तक एक ही पारी हुई है मुझे लगता है कि दिल्ली मे विराट उनके घरेलू मैदान पर शतक जड़ने वाले है. भारतीय फैन्स को विराट के शतक का इंतजार है.

पिछली दस पारियो मे कोहली ने एक भी अर्धशतक नही लगाया है. विराट का दिल्ली मे काफी शानदार रिकॉर्ड है  दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर विराट ने टेस्ट में एक दोहरा शतक और दो अर्धशतक जमाए है. विराट ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 48.68 की औसत से 8131 रन बनाए है. विराट ने इस दौरान 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए है.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7