रेल मे सफर करने वाली यात्रीयों के लिए खुशखबरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले सालों मे देश को रेलवे का एक नया रुप देखने को मिलेगा. भारतीय रेलवे का एक नया रुप देखने को मिलेगा. भारतीय रेलवे ने देश की 9वीं और 10 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी है. इस मौके पर केंद्रीय  रेल मंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षो में देश की जनता को रेलवे का एक नया रुप देखने को मिलेगा.

फ्लाइट से हो रही वंदे भारत की तुलना

वंदे भारत ट्रेन की फ्लाइट्स से तुलना की जाए तो वंदे भारत ट्रेन में फ्लाइट से करीब 100 गुना कम ध्वनि प्रदषूण होता है. यह यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक और सुखद सफर है. इस ट्रेन में झटको का अभ्यास नही होता है, साथ ही पिकअप भी बहुत अच्छा है. 52 सेकंड में ट्रेन अपनी रफ्तार पकड़ लेती है. दुनियाभर में जो बेहतरीन ट्रेम मानी जाती है उसके मुकाबले में वंदे भारत है और कई मायनों में उनसे बेहतर भी है.

रेल मंत्री ने दी जानकारी

वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से मोदी जी का जो भरोसा देश के इंजीनियर पर ,टेक्नीशियन ,वेल्डर्स  और फिनिशर्स पर है, वह साबित हो गया है. उन्होने ने कहा कि मुंबई- सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई –शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरु होने के बाद काफी यात्रियों को रोज इसका फायदा मिलेगा. इससे मुंबई, सोलापुर, शिरडी, दादर, ठाणे, लोनावाला पुणे और कुदूर्वाडी के आसपास के यात्रियों का सफर सुलभ होगा.

मोदी जी ने दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने मुंबई के छात्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. रेलवे के अनुसार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा क्षमता वाली वंदे भारत की मुबई-शिरडी के बीच औसत स्पीड करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. मुबई से सोलापुर के बीच इस ट्रेन की औसत स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.  

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7