घर के पश्चिम दिशा पर ना रखें यह सामान

वास्तु शास्त्रो में दिशाओ का काफी महत्वपूर्ण स्थान होता है. घर में ऱखी हर एक वस्तु का वास्तु शास्त्र के अनुसार ही रखना चाहिए. यदि कोई वस्तु घर मे गलत दिशा मे रखी है तो इसका काफी नकारात्मक परिणाम देखनो को मिलता है. बता दे कि घर मे कोई भी वस्तु रखने से पहले शास्त्र को जरुर समझ ले.

पश्चिम दिशा में सिर रखकर ना सोएं

वास्त्रु शास्त्रो के अनुसार कभी पश्चिम दिशा मे ऱख कर नही सोना चाहिए इस दिशा मे सर रख कर सोने से मानसिक तनाव मिलता है। और बिमारियां भी आती है.

किचन होना असुभ होता है

किचन का पश्चिम दिशा में होना सही नही माना जाता है। यदि किचन पश्चिम दिशा मे है तो आपको आर्थिक  परेशानियो का सामना करना पडेगा हर काम में मेहनत अधिक करनी पडेगी और परिणाम अच्छे नही मिलेगे. इसके अलावा घर का मुख्य गेट भी पश्चिम दिशा मे नही होना चाहिए इससे घर में लक्ष्मी नही रुकती है.

घर की ढलान पश्चिम दिशा मे न हो

वास्त्रु शास्त्र के अनुसार घर की ढलान पश्चिम दिशा मे नही होनी चाहिए. इसका मतलब है कि घर की पश्चिम दिशा की फर्श थोड़ी ऊंची होनी चाहिए इससे आपके घर मे लक्ष्मी का वास होता है.

पानी का निकास पश्चिम दिशा में न हो

घर के पानी का निकास अगर पश्चिम दिशा में होता है तो घर के किसी न  किसी एक सदस्य को लंबी बिमारी से लड़ना पड़ता है. और बीमारी घर का पीछा नही छोड़ ती है.

वरुण देव और शनि देव का आधिपत्य माना गया है

कहा जाता है कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पश्चिम दिशा मे शनि देव और वरुण देव को आधिप्तय माना गया है इसलिए पश्चिम दिशा मे हर किसी चीज को नही रखना चाहिए

 

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7