तुर्की और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा 4000 के पार

तुर्की  पड़ोसी मुल्क सीरिया में कुदरत ने कहर बरपाया है. यहां सोमवार को एक के बाद एक आए भूकंप ने 4000 लोगों की जान ले ली है. जबकि 15 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है, जिनको अस्पताल में भ्रर्ती कराया गया है.

राहत व बचाव कार्यों में जुटे अधिकारयों का कहना है कि भूकंप में मारे गए लोगों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है. वहीं, भारत ने प्राकृतिक आपदा का शिकार तुर्की को मदद भेजनी शुरु कर दी है. यूपी के गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम तुर्की के लिए रवाना हो गई है

DIG ऑपरेशन प्रशिक्षण, NDRF, गाजियाबाद मोहसेन शाहेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि तुर्की सीरिया में भयानक भूंकप आने से कई लोगों की मृत्यु हुई है. इसकौ देखते हुए भारत सरकार ने NDRF की 2 टीमें वहां भेजने का निर्णय लिया है. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की सीरिया में आए घातक भूकंप के कारण अभी तक 4000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. तुर्की की अनादोलु समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति रेसेप तैयार एर्दोगन के हवाले से बताया कि तुर्की विदशी अभ्यावेदनों में 12 फरवरी की सूर्यास्त तक हमारा झंडा आधा झुका रहेगा. तुर्की में आज 7.8,7.6,6.0 की तीव्रता (रेक्टर स्केन के अनुसार) के लगाता 3 भूकंप दर्ज किए गए.

उत्तर प्रदेश से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में खोज कार्यों के लिए रवाना हुई.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7