इरफान पठान ने विराट कोहली दी अहम सलाह

 

 

टीम इंडिया और आँस्ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरु होने के लिए बिलकुल तैयार है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी इऱफान पठान ने  विराट कोहली को अहम सलाह दी है।

इरफान पठान का मानना है कि आँस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और एश्टर एगर गेंदबाजों को काउंटर करने के लिए विराट को आक्रमक रुख अपनाना चाहिए। आपको बता दे कि नाथन लियोन पिछले कुछ समय से काफी एशिया मे काफी शानदार रिकार्ड हैं।कुछ समय पहले बांगलादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रन मशीन  विराट कोहली काफी परेशानी महसूस करते हुए दिख रहे थें। चार टेस्ट पारियों मे कोहली के बैट से मात्र 5 रन ही निकले थे और इस सीरीज के दौरान विराट का विकेट हर बार स्पिनर  ने ही निकाला था।

 

रन मशीन विराट को दी अहम सलाह

टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इरफान पठान ने विराट कोहली को लेकर ब़डा बयान दिया है। इरफान ने कहा कि टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली एक बात को जरुर याद ऱखें कि वह नाथन लायन और एश्टन एगर का सामना कैसे करेंगे.

इरफान ने आगे कहा कि विराट पिछले कुछ समय से बैटिग करते हुए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक चीज जो मुझे लगती है कि वह पर्सनली खुद प्रयास करेंगे कि वह स्पिन के खिलाफ थोड़े और आक्रामक हों, क्योंकि इसकी वजह से विराट का स्ट्राइक रेट काफी कम हो गया है।

मुझे पता है कि हम टेस्ट क्रिकेट के बारे मे बात कर रहें है, लेकिन कुछ मौको पर उसे आक्रामक रुख अपनाना चाहिए। क्यो कि आप नाथन लियोन जैसे गेंदबाजो का सामना करने जा रहें हैं जो अपनी लाइन ,लेथ और उछाल भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है.

 

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7