पीएम मोदी के बाद क्या CM योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे प्रधानमंत्री पद पर दावेदार ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ये बता दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद वह पीएम पद के दावेदार हैं या नहीं.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी की तरफ से पीएम पद का दावेदार कौन होगा, इस सवाल का जवाब हर कोई जानता है. कोई केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को तो कोई यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताता है. कई जगहों पर बीजेपी के अन्य मुख्यमंत्री की भी चर्चा होती है. लेकिन इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया है कि वह पीएम मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनेंगे या नही एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री की दावेदारी वाले सवाल का जवाब सीएम योगी ने दिया है सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में युपी में बीजेपी 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटों पर दर्ज करेगी.

सीएम योगी  PM पद के दावेदार?

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह किसी भी पद के दावेदार नहीं है. उनकी यूपी में ही रहने की इच्छा है. पीएम मोदी देश की सबसे बड़ी ताकत है पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की नई पहचान बनी है 2014 मे उनके पीएम बनने के बाद से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचा है. जनता से जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया गया.

लोकसभा चुनाव पर कही ये बात

बता दें कि इंटरव्यू में सीएम आदित्यनाथ से 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी सवाल  पूछे गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी को 2024 में एक बार फिर बहुमत मिलेगा. इस बार यूपी में और ज्यादा सीटें जीतेंगे. बीजेपी की सरकार ही आएगी. अगले आम चुनाव में बीजेपी को 300 से 315 लोकसभा सीटें मिलने की उम्मीद है

रामचरितमानस विवाद पर योगी दो टूक

 वहीं, रामचरितमानस की चौपाई को लेकर हो रहे विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि यह विवाद विकास से ध्यान हटाने के लिए हो रही है. लेकिन समाज उनकी असलियत समझ चुका है. वही, हिंदुत्व का पोस्टर बॉय होने पर सीएम योगी ने कहा कि हिंदुत्व सॉफ्ट या हार्ड नहीं होता है. वह सिर्फ हिंदुत्व होता है भारत में जीवन जीने की मूल पद्धति ही हिंदुत्व है।

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7