रैपिड रेलः दूसरा रिसीविंग सब- स्टेशन बनकर तैयार

गाजियाबाद। रैपिड रेल के प्राथमिकता खंड के बाद अब दुहाई से मेरठ परतापुर तक के दूसरे खंड में विद्दुत आपूर्ति की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) की ओर से मुरादनगर में दूसरा रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) तैयार कर लिया गया है। सब-स्टेशन में लगाए चार बड़े ट्रांसफार्मर का परीक्षण शुरु हो गया है।

इस आरएसएस से 24 किमी लंबे दुहाई से मेरठ के परतापुर केदूसरे खंड में सभी स्टेशनों और रेल संचालन के लिए विद्दुत आपूर्ति की जाएगी। सब-स्टेशन के लिए भवन का निर्माण होने के साथ इलेक्ट्रिकल उपकरण लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। दूसरे खडं में रैपिड रेल का संचालन अक्टुबर 2023 में होना है। ऐसे में जल्द ही आरएसएस स्टेशनों और ट्रेनों के संचालन को विद्दुत आपूर्ति के लिए तैयार हो जाएगा।

आपको बता दे कि 50 मेगावाट है आरएसएस की क्षमता मुरादनगर में तैयार हुए रिसीविंग सब-स्टेशन की क्षमता 50 मेगावाट है। इस आरएसएस से दुहाई से मेरठ दक्षित के दूसरे खंड में आने वाले मुरादनगर स्टेशन, मोदीनगर दक्षिण, मोदीनगर उत्तर, मेरठ दक्षिण और परतापुर स्टेंशन तक विद्दुत आपूर्ति की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Ankit Sah
Author: Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7

By Ankit Sah

Freelance Web Editor in SamayBharat24x7