मई में शुरू हो जाएगा रोपवे बनाने का काम
गाजियाबाद। नया बस अड़्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे जंक्शन के बीच रोपवे से लोग यात्रा कर सकेंगे । इसका काम मई से शुरु होने की संभावना है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रोपवे बनाने के लिए नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंज लिमिटेड (एनएचएलएम) को पत्र लिखकर सर्वे और डीपीआर तैयार करने का आग्रह किया है। इसमें जीडीए को कोई धन नहीं देना होगा, बल्कि निर्माण करने वाली इकाई एनएचएलएम ही पूरा खर्च वहन करेगी। रोपवे के लिए यूपी की तरफ से अलग-अलग जिले के लिए 13 प्रस्ताव एनएचएलएम के पास पहुंचे हैं।
जीडीए के मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एनएचएलएम की टीम पहले रुट का सर्वे करेगी। इसके बाद इसकी फिजिबिलिटी की जांच करेगी। फाइनल होने के बाद विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। इसके तैयार होने के बाद कंपनी इसका टेंडर जारी कर देगी। उन्होने बताया कि एक घंटे में एक हजार लोग यात्रा कर सकेंगे।
आपको बता दे कि मुख्य अभियंता का कहना है कि पहले नए बस अड्डे मेट्रो से संचालन होगा। रैपिड रेल शुरु होने के बाद लोगों को नया बस अड्डे पर रैपिड रेल की भी सेवा मिलने लगेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7