राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में नहीं लगेंगे मल्टी पॉइंट कनेक्शन

गाजियाबाद। राजनगर एक्ससटेंशन की सोसायटियों में मल्टी पॉइंट (बहु बिंदु) कनेक्शन लेने के लिए बीते दिनों लगाए गए शिविर के बाद 33 सोसायटियों की एओए ने ऊर्जा निगम के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। राजनगर एक्स्टेंशन के साथ-साथ  गोविंदपुरम क्षेत्र की सोसायटियों की एओए ने भी बहु बिंदु कनेक्शन लेने से इनकार कर दिया है। यानी शहर में अब पुरानी सोसायटियों में एकल बिंदु बिजली कनेक्शन ही रहेगा। आपको बता दे कि ऊर्जा निगम के अधिकारी बहुमंजिया रिहाइशी इमारतों में अलग बिजली कनेक्शन लेने के लिए प्ररित कर रहे है। शहर की 83 सोसायटियों में कैंप लगवाकर एओए और निवासियों को अलग कनेक्शन के फायदे बताए इसमें से कई सोसायटियों की एओए ने बहु बिंदु कनेक्शन लेने पर तत्काल असहमति जता दी, जबकी राजनगर एक्ससटेंशन की 30 से ज्यादा सोसायटियों ने एक सप्ताह में निर्णय लेकर अवगत कराने की बात कही थी। राजनगर एक्ससटेंशन क्षेत्र के अधिशासी अभियंता एसपी सिहं का कहना है कि पूर्व में स्थापित हो चुकी सभी सोसायटियो की एओए ने अब बहु बिंदु कनेक्शन लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7