गाजियाबाद नई बस्ती के पास सड़क पर टूटा सीवर लाइन के मैनहोल का ढक्कन।

गाजियाबाद। 25 फुट गहरी सीवर लाइन के मैनहोल का 15 दिन पहले टूटा ढक्कन ठीक नहीं किया गया है। वार्ड नंबर सात और 27 के बीच गुजर रही सड़क पर रामेश्नर मैरिज होम के सामने ढक्कन टूटने से हादसे का खतरा बना हुआ है। पार्षद नरेश जाटव का कहना है कि शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया है।

आपको बता दे कि यह सीवर लाइन प्लांट रोड से होकर मुख्य ट्रंक लाइन से जुड़ी हुई है। लाइन पर रखा गया ढक्कन 15 दिन पहले एक भारी वाहर के दबाव से टूट गया था। खास बात यह है कि यहां खतरा का कोई संकेतक नहीं लगाया गया। रोड से आने जाने वाले वाहनों के दुर्घटना होने की संभावना हर समय बनी हुई है। पार्षद का कहना है कि नगर निगम के साथ वबाग कंपनी के ठेकेदार और सुपरवाइजर से शिकायत की जा चुकी है।

वबाग कंपनी के सुपरवाइजर हर्षवर्धन का कहना है कि कुछ लोगों ने नाले को सीवर से मिला दिया है। ढक्कर टूटने की दिक्कत हो रही है। ढक्कर टूटने की शिकायत मिली है। जल्द ही टूटे ढक्कन को हटाकर नया ढक्कर लगा दिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7