गाजियाबाद “रिवर हाइट सोसाइटी” में चल रहे धरने पर प्रशासन की अनदेखी

गाजियाबाद| गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट में चल रहा धरना आज भी जारी रहा। निगम के अधिकारियों से बातचीत में गतिरोध बना हुआ है । वे हमारी मांगे मान नहीं रहे हैं । मौखिक रूप से जिस चीज का आश्वासन मिल जाता है वह लिखित में देने के समय पर टालमटोल हो जाती है, इसी कारण यह गतिरोध बना हुआ है। निगम के इस रवैया से निवासियों में आक्रोश है। रिवर हाइट का आंदोलन आवारा कुत्तों के संबंध में है ,जबकि निगम पालतू कुत्तों के नियम कानून लिख कर देने की बात करते हैं । हमारा उसको लेकर आंदोलन है ही नहीं अपनी तरफ से निगम सहयोग नहीं कर रहा है तथा धरना समाप्त करने की स्थिति नहीं बन पा रही है । धरना जारी रहेगा आपको 27 तारीख से हम इस धरने और भूख हड़ताल को और बल देंगे ।

ए ओ ए अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने कहा रिवर हाइट्स के निवासियों की आवाज सुनी नहीं जा रही है। प्रशासन अपने वादे से मुकर रहा है । प्रशासन केवल मौखिक आश्वासन ही दे रहा है, लिखित की बात आते ही वे लोग तल मटोल चालू कर देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यही रवैया जारी रहा तो कल से हम आंदोलन और तेज़ करेंगे, इसमें निगम का घेराव भी शामिल होगा । आने वाले चुनावों में हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। निगम के चुनावो में हम प्रताशियो के लिए रिवर हाइट्स और राज नगर एक्सटेंशन के दरवाजे बंद करने पड़ेंगे। निवासियों में नगर निगम एवं तथाकथित NGO के विरोध में काफी आक्रोश रहा । उन्होंने कहा हम अपनी सोसायटी में यहां के कुत्तों के लिए बहुत अच्छा फीडिंग पॉइंट बनायेगे। इसके पश्चात निवासियों द्वारा घंटी बजाकर एवम टॉर्च लाइट लेकर जुलूस निकाला गया । इसमें सभी निवासियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

समय भारत 24×7 की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध हैं की नन्हें-नन्हें बच्चों को देखते हुए इस मामले को जल्द संज्ञान में ले। बच्चों सहित सभी को हो रही परेशानी का जल्द से जल्द निवारण करें।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7