अभिनेत्री “मोनालिसा” ने पति संग मनाई शादी की छठी सालगिरह
भोजपुरी फिल्मो की एक्ट्रेस मोनालिसा ने 17 जनवरी 2017 को एक्टर विक्रांत सिंह से शादी की थी और आपको बता दे कि दोनो ने शादी फेमस शो बिग बॉस के सेट पर हुई थी. और मोनालिसा की शादी के 6 साल हो गए है. शादी के 6 साल होने पर मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वो अपने पति के साथ बेडरुम मे केक काटती नजर आ रही है केक काटने के बाद उनके पति ने उनके गालो पर किस कर लिया. उनके फैंस यह वीडियो देखकर उन्हे बधाई दे रहे है.
वीडियो के साथ मोनोलिसा ने कहा कि आई लव यू पती… आपको बता दे कि मोना ने जो वीडियो शेय़र किया है उसमे उन्होने अपनी के साथ बिताये कुछ शानदार पल को कैमरे मे कैद कर के शेयर किया है और पोस्ट मे बताया कि उनके पति उनके साथ नही है. क्यो कि वो काम से बाहर है और आगे लिखा है कि हैपी माई लव मेरी जीवन का जादुई दिन 17 जनवरी मेरे जीवन में आने के लिए धन्यवाद मै आप से बहुत प्यार करती हूं
आपको बता दे कि मोनालिसा 150 से अधिक फिल्मो मे काम कर चुकी है मोना ने आगे लिखा कि आपको ये गाना याद होगा.यहीं स हमारे रिश्ते की शुरुआत 2008 हुई थी. मोना इस वीडियो के गाने मे मौला मेरे मौला गाना सुनाई दे रहा हैं आपको बता दे कि मोना का जन्म 21 नवंबर 1982 को कोलकाता मे हुआ. इसके साथ ही वह नजर जैसे टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.
मोना और विक्रांत की पहली मुलाकात
मोना और विक्रांत की पहली मुलाकात भोजपुरी फिल्म के सेट दूल्हा अलबेला के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के बाद दोनो मे काफी नजदीकिया बढी .और इसके बाद ये कपल 9 साल तक लिव –इन रिलेशनसिप मे रहा और इसके बाद दोनो ने शादी करने का फैंसला किया इनकी शादी के 2017 मे बिग बॉस के सेट पर हुई थी