जानिए “09 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2023” तक का अपना साप्ताहिक “राशिफल”

मेष राशि :-

सप्ताह की शुरुआत में सामाजिक कार्यों में सहभागिता रहेगी। करिअर-कारोबार की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपको न सिर्फ आपके सीनियर से सराहना मिलेगी, बल्कि आपको पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। हालांकि इस दौरान आपको किसी के भी साथ अपनी वाणी और व्यवहार में नम्रता बनाए रखने की बहुत आवश्यकता रहेगी, अन्यथा इससे आपके बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। व्यापार में अपेक्षा के अनुरूप लाभ होगा। सप्ताह के मध्य में सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों में अधिक धन खर्च हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए यह समय शुभ है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा। आपसी रिश्तों में मजबूती आएगी। दांपत्य जीवन में भी मधुरता बनी रहेगी। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहने वाला है। प्रतिदिन हनुमान जी हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 वृषभ राशि :-

प्रत्येक कार्य को सावधानी के साथ करने की आवश्यकता है। विशेष रूप से धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में भी समय पर मित्रों का सहयोग नहीं मिल पाने पर मन खिन्न रहेगा। आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे। किसी भी सूरत में आप अपना आपा न खोएं और प्रत्येक परिस्थितियों का सामना धैर्य के साथ करें। वाहन चलाते समय खूब सावधानी बरतें। सप्ताह के मध्य में शारीरिक कष्ट और चोटादि की आशंका है। अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान कारोबार में अचानक से उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दौरान कोई भी बड़ा निर्णय सोच समझ कर लें। दूसरों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने पर धन हानि के योग हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता को बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के लिए समय जरूर निकालें।
प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा करें।

 मिथुन राशि :-

परेशानी है तो उसे शांत मन और विवेक से सुलझाने का प्रयास करें। आवेश अथवा भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय न लें। इस सप्ताह आपको महत्त्वपूर्ण कार्यों के लिये बहुत भागदौड़ करनी पड़ेगी। बेकार की चिन्ता और बनते कार्यों में अचानक से कुछेक रूकावटें आ सकती हैं। सप्ताह के मध्य में करिअर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा से लाभ एवं सफलता की संभावनाएं बढ़ेंगी। हालांकि आपको यात्रा के दौरान अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखना होगा। इस सप्ताह आप अपनी सेहत संबंधी दिक्कतों की बिल्कुल अनदेखी न करें। किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके प्रेम संबंधों में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। इसे शांत मन और सहजता के साथ दूर करने का प्रयास करें। प्रतिदिन हनुमान जी की उपासना करें। मंगलवार और शनिवार के दिन विशेष रूप से सुंदरकांड का पाठ करें।

 कर्क राशि :-

सप्ताह की शुरुआत में घर की मरम्मत आदि में अचानक से बड़ा खर्च सामने आ सकता है। आय से अधिक धन खर्च होने पर आर्थिक चिंता सताएगी। कारोबारियों को बाजार में फंसे धन को निकालने में कुछेक मुश्किलों को सामना करना पड़ेगा। अत्यधिक कठिनाई से आवश्यकता योग्य धन प्राप्त कर पाएंगे। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में इष्ट-मित्रों के सहयोग से आप अपने अटके कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को विशेष परिश्रम करने पर ही भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। अनुकूल फल के लिये मां सरस्वती की साधना करनी चाहिए। प्रेम संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। दांपत्य जीवन खट्टी-मीठी तकरार के साथ चलता रहेगा। हालांकि संतान पक्ष से जुड़ी कोई बड़ी चिंता सताती रहेगी।सोमवार का व्रत रखें और प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें।

 सिंह राशि :-

 सप्ताह की शुरुआत में ही आपको धन लाभ एवं उन्नति के अधिक अवसर मिलेंगे। लंबे समय से अटके कार्य पूरे होने पर आप राहत की सांस लेंगे। कारोबार में अप्रत्याशित लाभ होगा। कारोबार को बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से लाभ होगा। घर-परिवार के बीच आपे मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी और छोटे भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी व्यक्ति विशेष की मदद से धनागमन की संभावनाएं हैं, हालांकि इस दौरान खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी। सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने में बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं। घर में किसी प्रिय सदस्य के आने से खुशियों का माहौल बनेगा। प्रेम संबंधों में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ते में मजबूती आयेगी। सूर्यदेव को प्रतिदिन अघ्र्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या राशि  :-

करिअर-कारोबार से जुड़े अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। प्रयास करने पर आपको सत्ता या सरकार से विशेष लाभ भी प्राप्त हो सकते हें। हालांकि इन सभी चीजों को पाने के लिए आपको आलस्य का त्याग और समय का प्रबंधन करके चलना होगा, अन्यथा हाथ में आया अवसर निकल सकता है। कार्यक्षेत्र में दूसरों के बहकावे में आने से बचें और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। सप्ताह के अंत तक परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को काई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई बड़ा मामला सुलझ जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। घरेलू समस्याओं को सुलझाने में आपको स्वजनों को पूरा सहयोग प्राप्त होगा। विशेष रूप से जीवनसाथी आपके साथ परछाई की तरह बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और. सेहत को लेकर बिल्कुल लापरवाही न बरतें, अन्यथा परेशनी उठानी पड़ सकते है .गणपति की उपासना करें। बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाएं अन्यथा इसके निमित्त धन दान करें।

 तुला राशि :–

अकस्मात् कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। सगे-संबंधियों के साथ संबंध मजबूत होंगे। किसी प्रियजन की तरफ से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिलने की संभावना है। कारोबार या नौकरी की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत शुभ साबित होगा। नई कार्य योजना को बल प्राप्त होगा अथवा कार्य रूप मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके का कामकाज की प्रशंसा करेंगे। कारोबार में उन्नति होगी। सरकारी कर्मचारियों को मनचाहा प्रमोशन या स्थानांतरण मिल सकता है। सप्ताह के अंत तक आप सुख-सुविधा से जुड़ी किसी बड़ी चीज को क्रय कर सकते हैं। जिससे परिवार में खुशियों का महौल रहेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। परिजन आपके प्रेम संबंध पर शादी की मुहर भी लगा सकते हैं। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य साबित होने वाला है।प्रतिदिन गायत्री मंत्र का एक माला जप करें और शुक्रवार के दिन गाय को रोटी में खोए की मिठाई मिलाकर खिलाएं।

 वृश्चिक राशि :-

 इस सप्ताह अपनी मधुर वाणी और व्यवहार के जरिए मनचाही सफलता को पाने में कामयाब होंगे। आर्थिक स्तर पर यह सप्ताह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। इस दौरान आप अपनी मेहनत से कार्यस्थल पर अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रह सकते हैं। आपके प्रयास को सफल बनाने में ईश्वर भी आपका पूरा साथ देगा। परिवारिक संबंधों में मधुरता वाले हालात बनेंगे। व्यवसाय या नौकरी में प्रगति के योग हैं। ऐसे में आपके सोचे हुए कार्य या योजनाएं समय से पूरी होंगी। सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। यदि आपके प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की अनबन या गलतफहमी चल रही थी तो किसी महिला मित्र की मदद से वह दूर हो जाएगी। इष्ट-मित्रों और लव पार्टनर के साथ संबंध मजबूत होंगे। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। हनुमान जी की प्रतिदिन साधना-आराधना और सुंदरकांड का पाठ करें।

 धनु राशि :-

कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए आप अपने अपने सीनियर के साथ-साथ जूनियर को भी मिलाकर चलें। इस सप्ताह कारोबार में लाभ की प्राप्ति के लिए किसी प्रकार का बड़ा रिस्क लेने से बचें और किसी योजना में धन निवेश करने से पहले अपने शुभचिंतकों की राय अवश्य लें। हालांकि इस सप्ताह इष्ट-मित्रों की मदद से अन्य स्रोत से लाभ प्राप्ति के मौके आपको मिलने जा रहे हैं। सप्ताह के उत्तरार्ध में किसी के फटे में टांग अड़ाने से बचें अन्यथा आप बेवजह के झमेले में फंस सकते हैं। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आपकी एक छोटी सी गलती बनी बनाई बात को बिगाड़ सकती है। जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर के जीवन में दखलंदाजी करने से बचें, अन्यथा प्रेम संबंध में दरार आ सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत की दृष्टि से आपको अपना अच्छे से ख्याल रखने की जरूरत है। दिनचर्या सही रखें और खान-पान पर विशेष ध्यान दें। प्रतिदिन भगवान विष्णु की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम।

 मकर राशि :-

 करिअर-कारोबार में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आप पर हावी होने या फिर आपके कामकाज में अड़ंगे लगाने की कोशिश कर सकते हैं। लंबे समय से अटके काम को पूरा करवाने के लिए तयशुदा राशि से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। यदि आप नौकरी के तलाश में भटक रहे हैं तो आपका इंतजार बढ़ सकता है। कारोबार में अपेक्षा के अनुरूप कुछ कम लाभ होगा। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध में अप्रत्याशित रूप से कारोबार में मुनाफा होगा। इस दौरान आमदनी के नये स्रोत बनेंगे। पिता के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। प्रेम संबंधों से जुड़ा कोई विवाद आपकी बड़ी चिंता का कारण बन सकता है। प्रेम संबंधों को लेकर कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएं, अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। भगवान शिव की उपासना करें। प्रतिदिन शिव के पंचाक्षरी मंत्र का एक माला जप करें।

 कुम्भ राशि :-

किसी प्रकार की गलतफहमी से बचने की बहुत जरूरत रहेगी। कार्यक्षेत्र हो या घर परिवार किसी भी समस्या को सुलझाते समय विवाद की बजाय संवाद से काम लें। सप्ताह की शुरुआत में निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। इस दौरान किसी घर-परिवार से जुड़ी किसी समस्या को लेकर मन मन अशान्त और चिंतित रहेगा। किसी पर भी आंख मूंद कर विश्वास न करें, अन्यथा धोखा मिल सकता है। हालांकि समस्याओं के घने बादल के बीच किसी इष्ट-मित्र की मदद सूर्य के किरण के समान साबित होगी, जो आपकी मुश्किलों को बहुत हद तक कम करने का काम करेगी। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और किसी प्रकार दिखावा करने से बचें। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। मुश्किल समय में जीवनसाथी आपके साथ परछाई की तरह खड़ा रहेगा। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाएं। सुंदरकांड का प्रतिदिन पाठ करें।

 मीन राशि :-

मीन राशि के जातकों इस सप्ताह कभी खुशी-कभी गम की स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। अपने कार्य पर फोकस करें और छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। इस सप्ताह अनचाहे स्थान पर ट्रांस्फर या अतिरिक्त जिम्मेदारी का बोझ मिल जाने से मन थोड़ा खिन्न रहेगा। कारोबार में दूसरों पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करने पर नुकसान झेलना पड़ सकता है। किसी नयी योजना में धन निवेश करने से पहले उससे जुड़े सभी प्रकार के रिस्क को जरूर जान लें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। सप्ताह के अंत में चाहे-अनचाहे लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। इस सप्ताह सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचें, अन्यथा कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभर सकती है। अनदेखी करने पर अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता लाने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं और जरूरतों का पूरा ख्याल रखें। गुरुवार के दिन पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर नहाएं और प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

ज्योतिष वैदिका
व्हाट्सएप नंबर

9935761374

infoteller2022@gmail.com