गाजियाबाद – जटवाड़ा में प्राधिकरण ने ध्वस्त कराया अवैध कब्जा

गाजियाबाद। नेहरु के जटवाड़ा में जीडीए की 65 लाख रुपये की जमीन पर अवैध कब्जा कर संचालित की जा रही डेयरी को जीडीए ने ध्वस्त कराया। प्रवर्तन एवं आभियांत्रिकी जोन प्रभारी आरके सिहं ने बताया कि सुनीता पाल 135 वर्गमीटर जमीन पर अवैध कब्जा कर पिछले 10 साल से डेयरी चला रही थी।

जीडीए के जमीन खोज अभियान के तहत शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नेहरु नगर में ही विजय गोयल द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत मकान के पीछे के हिस्से में कवर कर बनाए गए अवैध निर्माण का आंशिक हिस्सा ध्वस्त किया गया। मॉडल टाउन में विजय अग्रवाल के नक्शे के विपरीत किए निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। उनके शोरुम का शटर और आगे का हिस्से ध्वस्त किया गया। अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि इन लोगों को पहले नोटिस जारी किया गया था।

ब्यूरो रिपोर्टर
समय भारत24×7