शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इशारों ही इशारों में कह दी यह ब़ड़ी बात
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन काफी दिनो से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है.और हाल ही श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 ,वनडे और टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है. पिछले कुछ समय से वो अपनी शानदार लय मे नजर नही आ रहे है. और हाल ही मे उन्होने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होने काफी बड़ी कह दी और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शिखर धवन ने शेयर किया ये वीडियो
भारतीय टीम से काफी दिनो से बाहर चल रहे शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे घुड़ सवारी करते हुए नजर आ रहे है और पीछे बैक ग्राउड़ मे पंजाबी गाना चल रहा है. और कैप्शन मे लिखा है कि असल मे वही जीवन की चाल समझता है जो सफर में धूल को गुलाल समझता है.
खराब फाँर्म से गुजर रहे धवन
शिखर धवन के हाल के ही मैचो की बात करे तो बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे सीरीज के मैच में (3,8,7) का स्कोर किए है. और अगर बात करे तो पिछले 5 मैचो मे 49 ही रन बना सके है . उनकी जगह आईपीएल और घरेलू मैचो मे कई युवा खिलाड़ी ने शानदार खेला है उनको खेलना का मोका मिला है