टीम इंडिया के युवा खिलाडी ऋषभ पंत का हुआ भयानक कार एक्सीडेंट

टीम इंडिया के विस्फोटक बैटस्मैन ऋषभ पंत भयानक एक्सीडेंट हुआ एक्सीडेंट का समय शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली से अपने घर जाते वक्त हुआ जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाय़ा गय़ा हालांकि तुरंत रुड़की से देहारादून रेफर कर दिया गया लेकिन बताया जा रहा कि पंत की हालत काफी नाजुक है एसएसपी संजय सिह ने बताया कि पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया और उनके पैर मे च़ोट लगी है उस पर प्लास्टर किया जायेंगा।प्राथमिक उपचार के बाद पंत को देहरादून रेफर किया गया| भारतीय किक्रेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सडीज कार से दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे एक्सीडेंट के तुरंत बाद आसपास के लोगो ने पुलिस को बताया और इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया कार मे आग पर काबू करने के लिए के फायर बिगेड की टीम ने काबू पाया. तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घायल ऋषभ पंत के बारे मे अधिकारियो से पूछताछ की और जल्द ठीक होने की कामना की और कहा कि उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। अगर उनको एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होगी तो सरकार उसकी भी व्यवस्था करेंगी.

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत24×7