तृतीय ग़ाज़ियाबाद योग महोत्सव व क्रीड़ा भारती प्रांतीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
ग़ाज़ियाबाद:- तृतीय ग़ाज़ियाबाद योग महोत्सव व क्रीड़ा भारती प्रांतीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही भव्य तरीक़े से श्रीमद् दयानंद आर्ष गुरुकुल और बाल ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दिव्य योगमय संस्थान और क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत के तत्वावधान में आयोजित किया गया।जिसमे संयुक्त रूप से श्रीमद् दयानंद आर्ष गुरुकुल लाल कुआँ ग़ाज़ियाबाद ने प्रथम स्थान, कन्या गुरुकुल चोटीपुरा मुरादाबाद ने द्वितीय स्थान और बाग़पत की टीम ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस प्रांत संगम में पूरे उत्तर प्रदेश से चार सौ साठ योगियों ने विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग किया।आयोजनकर्ता क्रीड़ा भारती योग प्रमुख एवं दिव्य योगमय फ़ाऊंडेशन के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डा. सुदर्शन देव शर्मा जी ने सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और सभी टीमों को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7