ग़ाज़ियाबाद – गुरुकुल लाल कुआँ पर जनसंख्या नियंत्रण पर संगोष्ठी व 100 छात्रों को टी शर्ट वितरण

ग़ाज़ियाबाद | श्रीमद दयानंद आर्ष गुरुकुल लाल कुआँ ग़ाज़ियाबाद में गोवर्धन के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और १०० बच्चों को टी शर्ट का वितरण योगाचार्य सुदर्शन देव जी के द्वारा किया गया। संगोष्ठी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंडित अमरदत्त शर्मा ने बड़ती जनसंख्या को देश के भविष्य के लिए ख़तरनाक बताया, धर्मेंद्र सिंह जी और दीपक जी ने भविष्य की एक भयावह स्थिति का चित्रण किया, मोदीनगर के डा अरुण त्यागी जी ने मिशन के रूप में बड़ाई जा रही जनसंख्या के लिए नियंत्रण क़ानून को आवश्यक बताया, गुरुकुल के प्रबंधक डॉ दिवाकर आचार्य जी ने भारतीय संस्कृति को मिटाने के लिए बड़ायी जा रही जनसंख्या के षड्यंत्र का चित्रण किया व अंत में योगाचार्य सुदर्शन देव जी ने इराक़ से आस्ट्रेलिया तक के भारत के पुराने इतिहास का वर्णन करते हुए भारत के भविष्य को व भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को बनाने के लिए एक ज़ोरदार मुहिम को चलाने का संकल्प सभी को दिलाया। संगोष्ठी में २०० से अधिक लोगों ने भाग लिया और संकल्प किया कि हम सब जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को बनवाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट
समय भारत 24×7