अधूरे हनुमान जी
योगी राज में अधूरे रह गए हनुमान जी, जल्द उठेगा हनुमान जी से पर्दा
उत्तरप्रदेश में एक हनुमान जी ऐसे भी हैं। जिनकी प्रतिमा को यूपी की योगी सरकार के पूर्व मंत्री ने अपने वर्चस्व के खातिर पूरा नहीं होने दिया।
पूरा मामला हैं यूपी के जिला ग़ाज़ियाबाद का जहाँ योगी के विधायक पूर्व मंत्री और उनके कुछ चमचो ने अपने वर्चस्व को पाने के खातिर रामलीला हनुमान जी की मूर्ति को पूरा होने नहीं दिया अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करके प्रशासन पर दबाव बना कर हनुमान जी को अधूरे स्वरुप में रहने पर मजबूर कर दिया।इस मामले की कवरेज के दौरान समय भारत 24×7 की टीम को धमकी भी मिल रही है।
जल्द ही समय भारत 24×7 और ग़ाज़ियाबाद नामा न्यूज़ पेपर बहुत बड़ा ख़ुलासा करने जा रहा हैं तो बने रहिए हमारे साथ|